नई दिल्ली. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद कोविड-19 संकट के मद्देनजर एक वर्ष तक अपने वेतन का 30 प्रतिशत हिस्सा दान करेंगे। इस बात की जानकारी राष्ट्रपति भवन द्वारा दी गई। राष्ट्रपति भवन द्वारा यह भी बताया गया कि राष्ट्रपति कोविंद ने पारंपरिक समारोह के दौरान इस्तेमाल की जाने वाली लिमोज़ीन (कार) के खरीद के प्रस्ताव को स्थगित किया।
राष्ट्रपति भवन द्वारा बताया गया कि समारोहों, भोज में कम मेहमान, फूलों का कम इस्तेमाल, व्यंजन सूची में कटौती आदि कोविड-19 संकट के मद्देनजर उठाए गए कदमों में शामिल है। राष्ट्रपति सामाजिक दूरी बनाए रखने और खर्चों में कमी के लिए घरेलू यात्राओं में कटौती करेंगे और कम कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। राष्ट्रपति कोविंद ने राष्ट्रपति भवन के कर्मचारियों से खर्चें कम करने और बचे हुए पैसे कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में देने को कहा है।
Latest India News