नई दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और वरिष्ठ नेता राम माधव ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक पूरानी फोटी शेयर करते हुए जिसमें प्रधानमंत्री के पीछे धारा 370 हटाओ, आतंकवाद मिटाओ, देश बचाओ का बैनर लगा हुआ है। इस फोटो को शेयर करते हुए राम माधव ने लिखा 'वादा पूरा'। उन्होनें कहा कि आखिरकार भारत में राज्य के पूर्ण विलय की डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की इच्छाओं का सम्मान हुआ।
उन्होनें कहा कि देश जम्मू-कश्मीर के पूर्ण विलय की लंबे समय से मांग कर रहा था। राम माधव ने धारा 370 को हटाए जाने की घोषणा के बाद एक ट्वीट भी किया। उन्होंने कहा कि क्या गौरवशाली दिन है। आखिरकार डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी समेत हजारों शहीदों की भारत में जम्मू-कश्मीर के पूर्ण विलय की इच्छा का सम्मान हुआ और पूरे देश की सात दशक पुरानी मांग हमारी आंखों के सामने पूरी हुई। क्या कभी ऐसा सोचा था?
सरकार ने जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित राज्य बनाने का भी फैसला किया है और लद्दाख को जम्मू-कश्मीर से अलग करके अलग केंद्र शासित राज्य बनाने का फैसला किया है। जम्मू-कश्मीर पर राज्यसभा में जानकारी देते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए यह जरूरी है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अनुच्छेद 370 हटाने पर कहा, भारत आज सही मायने में स्वतंत्र हुआ। जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद370 हटाने के सरकार के कदम से बाल ठाकरे, वाजपेयी का सपना पुरा हुआ।
क्या है आर्टिकल 370?
जम्मू-कश्मीर की संविधान सभा ने 27 मई, 1949 को कुछ बदलाव सहित आर्टिकल 306ए (अब आर्टिकल 370) को स्वीकार कर लिया। भारतीय संविधान को 26 नवंबर, 1949 को अंगीकृत किया गया था। लेकिन इससे करीब एक महीना पहले 17 अक्टूबर, 1949 को आर्टिकल 306ए भारतीय संविधान का हिस्सा बन गया। 'इंस्ट्रूमेंट्स ऑफ ऐक्सेशन ऑफ जम्मू ऐंड कश्मीर टु इंडिया' की शर्तों के मुताबिक, आर्टिकल 370 में यह उल्लेख किया गया कि देश की संसद को जम्मू-कश्मीर के लिए रक्षा, विदेश मामले और संचार के सिवा अन्य किसी विषय में कानून बनाने का अधिकार नहीं होगा। साथ ही, जम्मू-कश्मीर को अपना अलग संविधान बनाने की अनुमति दे दी गई।
Latest India News