A
Hindi News भारत राष्ट्रीय मुस्लिम बाहुल्य इलाके में किसान महापंचायत से पहले राकेश टिकैत का विवादित बयान

मुस्लिम बाहुल्य इलाके में किसान महापंचायत से पहले राकेश टिकैत का विवादित बयान

राकेश टिकैत ने किसानों के प्रदर्शन पर लाठीचार्ज को लेकर कहा कि जिसने सिर फोड़ने का आदेश दिया वो तालिबान कमांडर है और पुलिस की ताकत से सरकार इस देश पर कब्जा करना चाहती है।

नई दिल्ली. हरियाणा के करनाल में किसानों पर लाठीचार्ज के बाद किसान पॉलिटिक्स एक बार फिर गरमा गई है। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर सरकार सबके निशाने पर हैं। किसानों के जरिए सियासत चमकाने की कवायद में राकेश टिकैत ने विवादित बयान दे दिया है। राकेश टिकैत ने कहा कि देश पर सरकारी तालिबान का कब्जा है और देश में सरकारी तालिबान के कमांडर मौजूद हैं।

राकेश टिकैत ने किसानों के प्रदर्शन पर लाठीचार्ज को लेकर कहा कि जिसने सिर फोड़ने का आदेश दिया वो तालिबान कमांडर है और पुलिस की ताकत से सरकार इस देश पर कब्जा करना चाहती है।

आज नूंह में किसानों की महापंचायत
करनाल में किसानों पर लाठीचार्ज के बाद पूरे हरियाणा में हलचल है। थोड़ी देर में नूंह में किसानों की महापंचायत होने वाली है, जहां लाठीचार्ज के खिलाफ किसान नेता बड़ा फैसला ले सकते हैं।  नूंह महापंचायत में राकेश टिकैत भी हिस्सा लेंगे। मुस्लिम बहुल इलाके नूंह की इस महापंचायत में मौलाना अस्सद मील खेड़ला भी लोगों को संबोधित करने वाले हैं। कल करनाल में किसानों और पुलिस की झड़प को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।

Latest India News