A
Hindi News भारत राष्ट्रीय राजस्थान के पाली में हनुमान जयंती जुलूस के दौरान दो पक्षों में झड़प

राजस्थान के पाली में हनुमान जयंती जुलूस के दौरान दो पक्षों में झड़प

हनुमान जयंती के मौके पर आज राजस्थान के पाली जिले में दो पक्षों में झड़प हो गई। हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान दो पक्ष आपस में भिड़ गए।

Pali violence- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Pali violence

पाली: हनुमान जयंती के मौके पर आज राजस्थान के पाली जिले में दो पक्षों में झड़प हो गई। हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इस दौरान कई गाड़ियों में आग लगा दी गई। तो कई दुकानों में तोड़फोड़ भी की गई। शरारती तत्वों ने पथराव भी किया। फिलहाल, हालात पर काबू पा लिया गया है। हालांकि, तनाव का माहौल अब भी कायम है।

जानकारी के मुताबिक पाली के जैतारण कस्बे में हनुमान जयंती की जूलूस के दौरान एक समुदाय विशेष के लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ओर के लोग आमने-सामने आ गए। तलवारें खिंच गईं, पत्थर बरसाए गए और दंगाइयों ने एक निजी बस, दो-तीन जीपों सहित दुकानों में आग लगा दी। फिलहाल जैतारण में कर्फ्यू जैसे हालात हैं। अतिरिक्त फोर्स को बुलाकर उग्र भीड़ पर काबू पाया गया। फिलहाल हालात तनावपूर्ण किंतु नियंत्रण में है। 

 

Latest India News