A
Hindi News भारत राष्ट्रीय सीट बेल्ट न लगाने की वजह से 26 जून को कटा रजनीकांत का चालान, अभी तक है पेंडिंग

सीट बेल्ट न लगाने की वजह से 26 जून को कटा रजनीकांत का चालान, अभी तक है पेंडिंग

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में सीट बेल्ट न लगाने की वजह से फिल्म अभिनेता रजनीकांत का चालान किया गया है।

<p>सीट बेल्ट न लगाने की...- India TV Hindi Image Source : PTI/FILE सीट बेल्ट न लगाने की वजह से 26 जून को कटा रजनीकांत का चालान, अभी तक है पेंडिंग

चेन्नई. तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में सीट बेल्ट न लगाने की वजह से फिल्म अभिनेता रजनीकांत का चालान किया गया है। चेन्नई ट्रैफिक पुलिस ने रजनीकांत पर 100 रुपये का जुर्माना लगाया है। अभी मिली जानकारी के मुताबिक, रजनीकांत का चालान 26 जून को काटा गया है, जो अबतक पेंडिंग हैं।

लैम्बॉर्गिनी चलाते हुए फोटो हो रहा है वायरल

इन दिनों सोशल मीडिया पर रजनीकांत का एक फोटो जमकर वायरल हो रहा है। इस तस्वीर में रजनीकांत मास्क पहनकर लैम्बॉर्गिनी कार चलाते दिखाई दे रहे हैं। 'थलाइवा' का ये अंदाज फैंस को बहुत पसंद आ रहा है। हालांकि कुछ लोग  रजनीकांत की इस तस्वीर पर सवाल भी खड़े कर रहे हैं।

कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्वीट किया और लिखा कि क्या रजनीकांत के पास लॉकडाउन में घूमने का पास था। आपको बता दें कि तमिलनाडु में अभी 31 जुलाई तक सामान्य लॉकडाउन है। इस दौरान विशेष परिस्थियों में ही लोगों को बाहर निकलने के लिए पास दिए जा रहे हैं।

Latest India News