नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि पाकिस्तान के साथ सीजफायर पर सहमति हुई है लेकिन आतंकवाद से कोई समझौता नहीं होगा। राजनाथ सिंह ने इंडिया टीवी से एक्सक्लूसिव बात करते हुए कहा कि भारत की हमेशा कोशिश रही है कि हमारे पड़ौसी देशों से रिश्ते अच्छे रहें और आज भी यही कोशिश रही है, लेकिन भारत की आन बान शान से समझौता न तो कभी किया है न करेंगे।
भारत-पाकिस्तान के रिश्तों पर एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा-'2003 में भारत और पाकिस्तान के बीच जो शिमला समझौता हुआ था उसे मानने की बात पाकिस्तान ने कही है और हमने भी सहमति दी है, दोनों देशों के बीच सीजफायर हुआ है लेकिन आतंकवाद से हमने समझौता नहीं किया है> आतंकी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने वालों के खिलाफ जिस तरह की कार्रवाई होनी चाहिए, वैसी की जा रही है।'
रक्षा मंत्री ने कहा-'भारत और चीन के बीच जो भी स्टैंडऑफ रहा है, उसपर कहना चाहूंगा कि हमारी सेना के जवानों ने जिस तरह के शौर्य पराक्रम और संयम का जो परिचय दिया है उसकी जितनी भी सराहना की जाए वो कम है, हर देशवासी का मस्तक गर्व से ऊंचा हुआ है।'
सीमा पर सरकार के रूख को स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा-' बातचीत जब भी होती है तो संभावनाएं यही होती है कि बातचीत से समाधान निकले, लेकिन हमारा स्टैंड यही है कि एक इंच भी जमीन किसी भी सूरत में नहीं जाने देंगे।'
Latest India News