A
Hindi News भारत राष्ट्रीय राजीव गांधी हत्याकांड की मुजरिम नलिनी को मद्रास उच्च न्यायालय से 30 दिन का पैरोल मिला

राजीव गांधी हत्याकांड की मुजरिम नलिनी को मद्रास उच्च न्यायालय से 30 दिन का पैरोल मिला

राजीव गांधी हत्याकांड की मुजरिम नलिनी को मद्रास उच्च न्यायालय से 30 दिन का पैरोल मिला है। नलिनी ने अपनी बेटी की शादी करने के लिए हाई कोर्ट से छह महीने का परोल मांगने वाली याचिका दायर की थी।

<p>Rajiv Gandhi Assassination case: Convict Nalini gets 30...- India TV Hindi Rajiv Gandhi Assassination case: Convict Nalini gets 30 day parole from Madras High Court

राजीव गांधी हत्याकांड की मुजरिम नलिनी को मद्रास उच्च न्यायालय से 30 दिन का पैरोल मिला है। नलिनी ने अपनी बेटी की शादी करने के लिए हाई कोर्ट से छह महीने का परोल मांगने वाली याचिका दायर की थी। 

नलिनी को राजीव गांधी हत्याकांड में दोषी ठहराया गया था और मौत की सजा सुनाई गई थी। लेकिन बाद में सजा को उम्रकैद में तब्दील कर दिया गया। इस मामले में छह अन्य लोग भी उम्रकैद की सजा काट रहे हैं।

Latest India News