नोएडा: करीब 4 साल बाद आरुषि के मम्मी पापा की आज डासना जेल से रिहाई हुई है। दिन भर चली औपचारिकता के बाद सीबीआई कोर्ट ने राजेश औकर नूपुर तलवार की रिहाई का ऑर्डर जारी कर दिया था। जेल में 20-25 मिनट की औपचारिकता के बाद राजेश तलवार और नूपुर तलवार को रिहा कर दिया गया।
यूपी की डासना जेल में आज सुबह से ही गहमा-गहमी रही। आरुषि के मम्मी पापा को जहां रिहाई का इंतज़ार था। वहीं, जेल के वो क़ैदी भी राजेश और नूपुर तलवार की रिहा से खुश थे जिन्होंने दोनों को बेटी के गम में जेल की दीवारों के बीच चार साल हर पल आंसू बहाते देखा।
राजेश और नूपुर तलवार की ज़िंदगी का ये सबसे अहम दिम कैसा गुजरा?
- सुबह 5 बजे- राजेश और नूपुर तलवार सोकर उठे।
- सुबह 9 बजे- राजेश और नूपुर तलवार के वकील तनवीर अहमद के घर पर जेल बॉन्ड पर सिगन्चेर हुए
- सुबह 10 बजे- सीबीआई कोर्ट खुलने के बाद रिहाई की औपचारिकता शुरू हुई।
- सुबह 10 बजे- नूपुर तलवार के पिता के घर पर तैयारी होती दिखी।
- सुबह 11 बजे - राजेश और नूपुर तलवार के वकील मनोज सिसोदिया कोर्ट पहुंचे।
- दोपहर 1 बजे- सीबीआई जज के छुट्टी पर होने की वजह से लिंक कोर्ट में मामला गया।
- दोपहर 1: 15 बजे - रिहाई के लिए बॉन्ड पेपर भरा गया.. जिस पर आरुषि के चाचा और नाना-नानी ने दस्तखत किए।
- दोपहर 1:30 बजे - रिहाई की सर्टिफाइड कॉपी और रिलीज ऑर्डर कोर्ट को दिया गया
- दोपहर 1: 40 बजे- केस से जुड़े सारे कागजात जमा होने के बाद कोर्ट ने अपना आर्डर लिखना शुरू किया।
- शाम 4.59 बजे- डासना जेल से रिहा हुए राजेश और नूपुर तलवार
तलवार दंपत्ति ने जेल में कमाए थे करीब 99 हजार रुपये
राजेश और नूपुर तलवार ने जेल में बिताए अपने 1417 दिनों के दौरान करीब 99 हजार रुपये कमाए थे। दोनों ने अपनी जेल की कमाई दान कर दी। राजेश और नूपुर तलवार जेल में क़ैदियों का इलाज भी करते थे। आज भी कोर्ट जाने से पहले दोनों ने कई जेल में क़ैदी मरीज़ों का इलाज किया था। राजेश और नूपुर तलवार ने जेल कमाए मेहनताने के साथ ही अपना सामान भी गरीबों को दान कर दिया।
Latest India News