A
Hindi News भारत राष्ट्रीय ‘इंडिया टीवी’ के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से किया जाएगा सम्मानित

‘इंडिया टीवी’ के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से किया जाएगा सम्मानित

विश्वविद्यालय रजत शर्मा के साथ-साथ सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को LLD और सर गंगाराम अस्पताल में लीवर प्रत्यावर्तन यूनिट के अध्यक्ष उत्तराखंड निवासी पद्मश्री डॉ. सौमित्र रावत को DSc की मानद उपाधि प्रदान करेगा।

<p>Rajat Sharma</p>- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Rajat Sharma

उत्तराखंड के कुमाऊं विश्वविद्यालय ने ‘इंडिया टीवी’ के एडिटर इन चीफ पद्मभूषण रजत शर्मा को डॉक्टरेट की मानद उपाधि ‘डॉक्टर ऑफ लिटरेचर’ (LiitD) से सम्मानित करने का फैसला किया है। रजत शर्मा को यह सम्मान 7 मार्च को आयोजित होने वाले विश्वविद्यालय के 16वें दीक्षांत समारोह के दौरान दिया जाएगा। 

विश्वविद्यालय रजत शर्मा के साथ-साथ सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को LLD और सर गंगाराम अस्पताल में लीवर प्रत्यावर्तन यूनिट के अध्यक्ष उत्तराखंड निवासी पद्मश्री डॉ. सौमित्र रावत को DSc की मानद उपाधि प्रदान करेगा।

कुमाऊं विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्र मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और कृषि मंत्री सुबोध रावत उपस्थित होंगे।

रजत शर्मा ‘न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन’ (NBA) के प्रेजिडेंट हैं और इंडियन ब्रॉडकास्टिंग फाउंडेशन के वाइस प्रेजिडेंट भी हैं। इसके अलावा वे ‘दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ’ (DDCA) के पूर्व प्रेजिडेंट रह चुके हैं। रजत शर्मा को लोकप्रिय शो ‘आप की अदालत’ के लिए ज्यादा जाना जाता  है। यह शो पिछले करीब 30 वर्षों से लगातार दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रहा है। 

Latest India News