A
Hindi News भारत राष्ट्रीय देश की 50 पावरफुल हस्तियों की लिस्ट में इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा

देश की 50 पावरफुल हस्तियों की लिस्ट में इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा

इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ रजत शर्मा को भारत के 50 सबसे पावरफुल हस्तियों की लिस्ट में जगह मिली है। इंडिया टुडे की तरफ से जारी देश के 50 पावरफुल हस्तियों में रजत शर्मा को 33वां स्थान प्राप्त हुआ है।

Rajat sharma- India TV Hindi Image Source : PTI Rajat sharma

नई दिल्ली: इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ रजत शर्मा को भारत के 50 सबसे पावरफुल हस्तियों की लिस्ट में जगह मिली है। इंडिया टुडे की तरफ से जारी देश के 50 पावरफुल हस्तियों में रजत शर्मा को 33वां स्थान प्राप्त हुआ है। इंडिया टुडे के मुताबिक एक लोकप्रिय न्यूज चैनल के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ होने के साथ ही उनकी सीधी पहुंच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली तक है। 

इंडिया टुडे ने लिखा है कि इन दोनों के साथ उनकी लंबी दोस्ती के लिए धन्यवाद। वहीं अमित शाह के साथ भी उनके नजदीकी रिश्तों का उल्लेख किया है।आप की अदालत शो का जिक्र करते हुए कहा गया है कि यह भारतीय टेलीविजन पर प्रसारित होनेवाला सबसे लोकप्रिय शो है जिसका प्रसारण पिछले 23 साल से जारी है। वहीं वे अब मनोरंजन के क्षेत्र में भी विस्तार के रास्ते पर बढ़ रहे हैं। 9X मीडिया के साथ बातचीत जारी है। 

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय द्वारा हॉर्वर्ड यूनिवर्सिटी में ब्रिटेन-भारत संस्कृति वर्ष 2017 को लॉन्च करने के लिए रिसेप्शन में भाग लेने और आईआईटी कानपुर में छात्रों के साथ संवाद के दौरान वे  प्रेरणा के प्रतीक के तौर पर उभरे हैं। मैगजीन ने रजत शर्मा के फिटनेस का जिक्र करते हुए लिखा है कि वे फिटनेस के मामले में भी बेहद जागरुक हैं। शायद ही कभी ऐसा हुआ हो जब उन्होंने जिम मिस किया हो। शाम 7 बजे के बाद वे खाना नहीं खाते। 

वहीं रजत शर्मा के संघर्ष के दिनों का भी इंडिया टुडे ने जिक्र किया है जब दिल्ली में केवर 100 वर्ग फीट की छोटी सी जगह में वे अपने 9 रिश्तेदारों के साथ रहते थे। वहां बिजली भी नहीं थी और सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन पर वे लैंपलाइट के नीचे अध्ययन करते थे। मात्र 28 साल की उम्र में वे ऑनलुकर मैगजीन के संपादक बन गए थे।

Latest India News