पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने अपने प्रधानमंत्री इमरान खान की तारीफ के पुल बांधते हुए कहा है कि उन्होंने करतारपुर साहिब कॉरिडोर का काम शुरू कराने का फैसला लेकर भारत पर 'गुगली' फेंकने में कामयाबी हासिल की है। अपने क्रिकेट के दिनों में इमरान खान एक जाने-माने गेंदबाज थे। कुरैशी ने कहा, भारत उनके देश के साथ द्विपक्षीय वार्ता से बचता रहा है, लेकिन करतारपुर साहिब कॉरिडोर के मुद्दे पर भारत को अपने दो मंत्रियों को समारोह में शामिल होने के लिए भेजना पड़ा।
जाहिर है कि पाकिस्तान परोक्ष रूप से मान रहा है कि वह पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू का इस्तेमाल दुनिया की नजरों में अपने देश की स्वच्छ छवि पेश करने के लिए कर रहा है। करतारपुर साहिब समारोह में इमरान खान की जमकर तारीफ करनेवाले सिद्धू भारत वापस लौटने के बाद अपने इस बयान पर एक और विवाद में फंस गए कि उन्हें राहुल गांधी और '20 अन्य कांग्रेस नेताओं' ने पाकिस्तान जाने के लिए कहा था।
इस विवाद की आंच को महसूस करने के बाद सिद्धू अपने बयान से पलट गए और उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'राहुल जी ने मुझे कभी पाकिस्तान जाने के लिए नहीं कहा। पूरी दुनिया जानती है कि मैं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के व्यक्तिगत आमंत्रण पर वहां गया था'
सिद्धू के बयानों और उनके कदम से कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व को काफी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी है और अब वक्त आ गया है कि पार्टी अपने इस बातूनी पूर्व क्रिकेटर पर लगाम कसे। (रजत शर्मा)
Latest India News