A
Hindi News भारत राष्ट्रीय RAJAT SHARMA BLOG: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में नतीजा किसी के भी पक्ष में जा सकता है

RAJAT SHARMA BLOG: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में नतीजा किसी के भी पक्ष में जा सकता है

अगर बीजेपी और कांग्रेस की रैलियों में भीड़ की तुलना की जाए तो बीजेपी इस मामले में कांग्रेस से काफी आगे नजर आती है। लेकिन कोई भी निश्चित तौर पर नहीं कह सकता कि ऊंट किस करवट बैठेगा।

RAJAT SHARMA BLOG: Karnataka poll result could go either way - India TV Hindi Image Source : INDIA TV RAJAT SHARMA BLOG: Karnataka poll result could go either way  

महीने भर तक चले व्यस्त चुनाव प्रचार अभियान के खत्म होने पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को तीन भविष्वाणियां की। 1. बीजेपी कर्नाटक विधानसभा की 130 सीटों पर जीत हासिल करेगी। 2. बी.एस. येदियुरप्पा प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री होंगे। 3. येदियुरप्पा अपने पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरामैया ने भविष्यवाणी की है कि उनकी पार्टी पूर्ण बहुमत हासिल करेगी। 

पूरे प्रचार अभियान के दौरान दोनों तरफ से तीखे बयानों और आरोप-प्रत्यारोप की तीर चले और दिन बीतने के साथ ही प्रचार दो मुख्य प्रतिद्वंदी येदियुरप्पा बनाम सिद्धरामैया की बजाय राहुल बनाम नरेंद्र मोदी पर ज्यादा केंद्रित हो गया। नरेन्द्र मोदी ने अपनी रैलियों से बीजेपी के प्रचार अभियान में जान डाल दी। 

अगर बीजेपी और कांग्रेस की रैलियों में भीड़ की तुलना की जाए तो बीजेपी इस मामले में कांग्रेस से काफी आगे नजर आती है। लेकिन कोई भी निश्चित तौर पर नहीं कह सकता कि ऊंट किस करवट बैठेगा। अधिकांश ओपिनियन पोल दोनों दलों के बीच कांटे की टक्कर बताते हैं। कर्नाटक की राजनीति को करीब से जाननेवाले भी कहते हैं कि इस चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी दोनों में से किसी की हवा नहीं है। इसलिए नतीजा कुछ भी हो सकता है। हमें 12 मई को होनेवाले मतदान और 15 मई को होनेवाली मतगणना तक इंतजार करना होगा। (रजत शर्मा)

 

Latest India News