A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Rajat Sharma's Blog: आजम खान को बिना शर्त लोकसभा में माफी मांगनी पड़ेगी

Rajat Sharma's Blog: आजम खान को बिना शर्त लोकसभा में माफी मांगनी पड़ेगी

सभी दलों के नेताओं के साथ विमर्श के बाद स्पीकर ओम बिड़ला ने आजम खान को नोटिस जारी कर उनसे कहा कि वे बीजेपी की वरिष्ठ सांसद रमा देवी से माफी मांगें

Rajat Sharma's Blog: Azam Khan must apologize unconditionally in Lok Sabha- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Rajat Sharma's Blog: Azam Khan must apologize unconditionally in Lok Sabha

लोकसभा में शुक्रवार को करीब सभी मुख्य राजनीतिक दलों की महिला सांसदों ने समाजवादी पार्टी नेता आजम खान के खिलाफ उस आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए कार्रवाई की मांग की जो उन्होंने तीन तलाक बिल पर बहस के दौरान महिला पीठासीन अधिकारी पर की थी। इन सदस्यों ने पार्टी लाइन से हटकर, इस तरह की भद्दी टिप्पणी के लिए कड़ी सजा की मांग की जो एक उदाहरण बन सके।

सभी दलों के नेताओं के साथ विमर्श के बाद स्पीकर ओम बिड़ला ने आजम खान को नोटिस जारी कर उनसे कहा कि वे बीजेपी की वरिष्ठ सांसद रमा देवी से माफी मांगें, जो घटना के वक्त बतौर पीठासीन पदाधिकारी चेयर पर मौजूद थीं। ऐसा नहीं करने पर उन्हें अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और निर्मला सीतारामन, एनसीपी की सुप्रिया सुले, अपना दल की अनुप्रिया पटेल, डीएमके की कनिमोझी और अन्य महिला सांसदों ने आजम खान की भद्दी टिप्पणी की निंदा की और कहा कि इस तरह का बर्ताव अस्वीकार्य है।

कानून की भाषा में अपराधी दो तरह के होते हैं- एक, सामान्य अपराधी और दूसरा, आदतन अपराधी। ऐसा लगता है आजम खान इस दूसरी श्रेणी से ताल्लुक रखते हैं।  

आजम खान पहले समाजवादी पार्टी की पूर्व सदस्य जयाप्रदा को अपनी 'बहन' बताते थे लेकिन बाद में उन्होंने जयाप्रदा के लिए क्या-क्या कहा और किस स्तर की भाषा का इस्तेमाल किया.. ये सब जानते हैं। उन्होंने बॉलीवुड की इस पूर्व अभिनेत्री के लिए 'नाचने वाली'... 'नचनिया'...जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया। इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल सभ्य समाज में नहीं किया जाता है। जब आजम खान के बयानों के बाद जयाप्रदा ने रो-रोकर अपना दर्द बयान किया तो आजम खान ने कहा नाटक कर रही है....ड्रामेबाज है। उन्होंने कुछ गलत कहा ही नहीं।

आजम खान का ऐसा रवैया सिर्फ महिलाओं के प्रति ही नहीं रहा। यूपी की सत्ता से बाहर होने के बाद उन्होंने रामपुर के डीएम के लिए 'तनखैया' और 'नाली का कीड़ा' जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया। 

लोकसभा में ट्रिपल तलाक बिल पर बहस के दौरान आजम खान ने सत्ता पक्ष के सांसदों के प्रति आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया। पीठासीन अधिकारी रमा देवी ने जब उनसे कहा कि चेयर की तरफ देखकर बोलिए तो जबाव में आजम खान ने कहा आप तो मुझे बहुत अच्छी लगती हैं। आपकी आंखों में आंख डालकर देखते रहने का ही दिल करता है। माना जाता है कि इस तरह की टिप्पणियां आमतौर पर रोडछाप रोमियो द्वारा महिलाओं को घूरते हुए की जाती है। 

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद और बीजेपी के अन्य नेताओं ने जब इस भद्दी टिप्पणी पर आपत्ति जताई और सदन में हंगामा हुआ तो आजम खान ने तुरंत ट्रैक चेंज कर लिया। वे रमा देवी से कहने लगे, 'आप तो मेरी बहन हैं...प्यारी बहन हैं।' ये उनकी आदत है। पहले अपराध करो और फिर मीठे शब्दों का प्रयोग कर पीछे हट जाओ। पहले बदजुबानी करो और जब पकड़े गए तो बहन बताने लगो। आजम खान ने लोकसभा जैसी गरिमापूर्ण जगह पर भी यही किया और रंगे हाथ पकड़े गए। अब जबकि महिला सांसदों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है तो उनकी मुसीबतें और बढ़ गई हैं। अब इस अपराध के लिए उन्हें माफी मांगनी पड़ेगी। अगर वे माफी नहीं मांगते हैं तो सदन से बाहर बैठना पड़ेगा। (रजत शर्मा)

देखिए, 'आज की बात' रजत शर्मा के साथ, 26 जुलाई 2019 का पूरा एपिसोड

Latest India News