जयपुर: राजस्थान में सिरोही जिले के रेवदर थाना क्षेत्र में विषाक्त पानीपूरी के सेवन से 50 से अधिक लोग बीमार हो गए जिनका विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है।
सिरोही के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील परमार ने बताया कि इनमें से अधिकतर लोगों को उल्टी दस्त, और बुखार की शिकायत हुई। इसके बाद 39 लोगों का रेवदर के सामुदायिक चिकित्सा केन्द्र में, 12 लोगों का आबूरोड स्थित राजकीय चिकित्सालय में और एक का उपचार सिरोही के जिला अस्पताल में चल रहा है।
उन्होंने बताया कि प्रथम दृश्टया सभी लोगों ने संभवत: विषाक्त पानीपुरी का सेवन किया जिससे सभी को उल्टी दस्त और बुखार की शिकायत हुई। इन सभी लोगों की स्थिति अब पहले से बेहतर और खतरे से बाहर है।
रेवदर थानाधिकारी दिलीप खादेव ने बताया कि खाद्य विभाग ने नमूने जांच के लिए भेजे हैं। एफएसएल की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा।
Latest India News