नयी दिल्ली: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और असंतुष्ट कांग्रेस नेता सचिन पायलट के बीच चल रहे सत्ता संघर्ष को ‘ऑटो पायलट’ और एक ‘लड़ाकू पायलट’ के बीच की लड़ाई बताया। गहलोत पर निशाना साधते हुए भाजपा नेता ने कहा कि उनका हर बयान ‘‘कांग्रेस पर गांधी परिवार के प्रभुत्व’’ को साबित करता है।
शेखावत ने एक बयान में कहा, ‘‘अशोक गहलोत और सचिन पायलट की सियासी लड़ाई एक ऑटो पायलट और लड़ाकू पायलट के बीच का संघर्ष है।’’ शेखावत ने मंगलवार को गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा था कि राजस्थान सरकार ‘ऑटो पायलट’ पर है क्योंकि मुख्यमंत्री पायलट के पीछे पड़े हैं। सचिन पायलट को बुधवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था।
Latest India News