बारां (राजस्थान): यहां प्रदेश के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया को बिना हेलमेट बाइक पर घूमना भारी पड़ गया। दरअसल, भाया अपनी पत्नी के साथ बिना हेलमेट लगाए बाइक चला रहे थे। इस पर राजस्थान पुलिस ने कार्रवाई की और उनका चालान काट दिया। भाया से जुर्माने के तौर पर 200 रुपये वसूले गए। उनके चालान में लिखा है कि मंत्री प्रमोद जैन भाया ने बारां के प्रताप चौक से गुजरते वक्त हेलमेट नहीं पहना हुआ था।
बता दें कि देश में नए ट्रेफिक कानून एक सितंबर से लागू हो गए हैं। लेकिन, प्रमोद जैन भाया का राजस्थान में पहले से लागू ट्रेफिक नियमों के तहत ही चालान कटा है, क्योंकि राज्य की कांग्रेस सरकार ने अभी केंद्र सरकार के नए कानून को नोटिफाई नहीं किया है।
Minister challan copy
Latest India News