जयपुर: राजस्थान सरकार ने राज्य के विभिन्न जिलों में 15 राजकीय विद्यालयों के नाम शहीदों के नाम पर रखे जाने का आदेश जारी किया है। राज्य के शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने यह जानकारी दी।
डोटासारा ने बृहस्पतिवार को कहा कि शहीदों का सम्मान राज्य में कांग्रेस सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सरकार शहीदों की शहादत को नमन करती है और उनके परिजनों के प्रति संवेदनशील है। उन्होंने बताया कि राज्य के चूरू, नागौर और झुन्झुनूं जिलों के तीन-तीन राजकीय विद्यालयों, अलवर एवं सीकर के दो-दो तथा जैसलमेर और जोधपुर के एक-एक राजकीय विद्यालय का नामकरण शहीदों के नाम पर किया गया है।
उन्होंने पिछली सरकार द्वारा काफी समय से लम्बित रखी गई फाइलों का निपटारा करते हुए राज्य के 15 राजकीय विद्यालयों का नाम शहीदों के नाम पर रखने का आदेश जारी करने के निर्देश दिया। इसके बाद बृहस्पतिवार को प्रदेश के 15 राजकीय विद्यालयों का नामकरण शहीदों के नाम पर किए जाने का आदेश जारी किया गया।
Latest India News