जयपुर: राजस्थान में राजनीतिक खींचतान के बीच राज्य कैबिनेट ने मंगलवार शाम को कई बड़े फैसले किए हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य के 35 लाख गरीब परिवारों को 1000-1000 रुपए अनुग्रह राशि देने का फैसला किया गया है। लॉकडाउन की अवधि के दौरान भी राज्य सरकार ने 2500 रुपए की अनुग्रह राशि गरीब परिवारों के खातों में डाली थी।
राज्य के मंत्रीमंडल ने राज्य में पर्यटन उद्योग को राहत देने के लिए कई अहम फैसले लिए हैं। पर्यटन उद्योग के लिए 220 करोड़ रुपए राहत पैकेज घोषित किया गया है। इसके अलावा होटल और टूअर ऑपरेटर्स के लिए 1 साल तक SGST में राहत देने का फैसला हुआ है और साथ में सेवा शुल्क एकमुश्त जमा कराने पर ब्याज में 100 प्रतिशत छूट की घोषणा की गई है।
Latest India News