राजस्थान में किसानों के लिए बड़ा ऐलान, पांच साल नहीं बढेंगे बिजली के दाम
घोषणाओं में अगले पांच साल तक बिजली की दरें नहीं बढ़ाना, और अगले छह माह में बिजली के एक लाख कृषि कनेक्शन देना शामिल है।
जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के किसानों के लिये कई बडी घोषणाएं बुधवार को की । इन घोषणाओं में अगले पांच साल तक बिजली की दरें नहीं बढ़ाना, और अगले छह माह में बिजली के एक लाख कृषि कनेक्शन देना शामिल है। गहलोत ने यहां किसान रैली को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार लघु एवं सीमांत किसानों को पेंशन देने की दिशा में काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि लघु व सीमांत किसानों को खाद्य प्रसंस्करण इकाई लगाने के लिए दस हेक्टेयर तक की अपनी जमीन का परिवर्तन कराने जरूरत नहीं होगी। किसान भूमि रूपांतरण के बगैर अपनी इकाई लगा पायेगा। उन्होंने कहा, ‘‘एक लाख कनैक्शन बकाया पड़े हैं । किसानों की मांग देखते हुए आगामी जून महीने तक एक लाख कृषि कनेक्शन दिये जायेंगे और इसकी तैयारी कर हो चुकी है।’’
गहलोत ने कहा कि किसानों के बिजली के पांच साल तक कोई दाम नहीं बढेगे। उन्होंने कहा,‘ न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों का भुगतान बकाया है और केन्द्र सरकार धनराशि जारी नहीं कर रही है, इसके बारे में हमने तय किया है कि जब तक पैसा नहीं आता है, राज्य सरकार राजफैड को एक हजार करोड रूपये देकर किसानों का बकाया अविलम्ब चुकाया जायेगा।’ मुख्यमंत्री ने कहा इसी प्रकार आने वाले वक्त में चने और सरसों के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीददारी की जायेगी।
गहलोत ने कहा, ‘कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का सपना है कि फूड प्रोसेंसिग के माध्यम से किसान के उत्पाद का मूल्य वर्धन हो, उसके उत्पाद का निर्यात हो, इसके लिये हमने पहल की है और तय करेंगे कि लघु और सीमांत किसानों के लिये अलग से योजना बने।’ उन्होंने कहा, ‘‘80 प्रतिशत किसान गांवों में रहते है। उनकी समस्या अलग तरह की होती है। उनकी तरफ ध्यान देना हमारा कर्तव्य बनता है। सरकार गांवों पर ज्यादा फोकस कर रही है इसलिये किसानों का कर्जा माफ किया है किसानों को फोकस करके कैसे हम आगे बढे यह देश और प्रदेश की जरूरत है।’’
लोकसभा चुनाव के बारे में उन्होंने कहा कि हमने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी हैं । ‘हम राजस्थान में सभी 25 लोकसभा सीटे कैसे जीते और भाजपा को कैसे सबक सिखाये यह हमारा संकल्प होना चाहिए।’