जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण के 83 नये मामले मंगलवार रात तक सामने आए। इससे राज्य में ऐसे मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1000 को पार कर गयी है। राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 108 नये मामले सामने आए, फलस्वरूप राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1005 हो गई है।
उन्होंने बताया कि उनमें केवल जयपुर में ही 83 नये मरीज आए हैं तथा शहर के इन मामलों में रामगंज से 67, एमडी रोड से 14, राजा पार्क में एक एवं खो नागोरियान में एक मामला है। सिंह के अनुसार इसके अलावा मंगलवार को जोधपुर में 13, कोटा में आठ, झालावाड़ में दो, जैसलमेर व झुंझुनू में एक एक नया मामला आया है।
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 54 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर एवं जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है। राज्य में 22 मार्च से लॉकडाउन है और कम से कम 40 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।
Latest India News