जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से सात और लोगों की मौत के बाद मंगलवार को राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 1158 हो गयी। वहीं, राज्य में 721 नये संक्रमित मिले हैं। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार सुबह साढ़े दस बजे तक के बीते लगभग 12 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से सात और मौत हुई हैं।
इसके साथ ही संक्रमण के 721 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 93257 हो गयी है। फिलहाल राज्य में 15,632 रोगी उपचाराधीन हैं। नये मामलों में जयपुर के 107, कोटा के 89,जोधपुर के 84, व अलवर के 69 मामले शामिल हैं।
वहीं, अगर पूरे देश की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे यानि सोमवार सुबह 8 बजे से लेकर मंगलवार सुबह 8 बजे तक देशभर में कोरोना वायरस के 75809 नए मामले दर्ज किए गए हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के जितने मामले आए हैं वह पिछले एक हफ्ते के दौरान रोजाना आने वाले मामलों में सबसे कम हैं।
पिछले कुछ दिनों से लगातार 90 हजार से ज्यादा केस रोजाना आ रहे थे लेकिन आज यह आंकड़ा 75809 है और इन मामलों के साथ अब देशभर में कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा 4280422 तक पहुंच गया है। हालांकि कोरोना की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या में पिछले 24 घंटों के दौरान बढ़ोतरी हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस की वजह से 1133 लोगों की जान गई है और अबतक यह जानलेवा वायरस देशभर में कुल 72775 लोगों की जान ले चुका है। लेकिन देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है जिस वजह से कोरोना के एक्टिव मामलों में ज्यादा इजाफा नहीं हो रहा और रिकवरी रेट लगातार ऊपर उठ रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना से 73521 लोग पूरी तरह से ठीक हुए हैं।
देशभर में अबतक कुल 3323950 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं और एक्टिव मामलों का मौजूदा आंकड़ा 883697 है। कोरोना वायरस का रिकवरी रेट बढ़कर 77.65 प्रतिशत तक पहुंच गया है। बता दें कि कोरोना मरीजों की पहचान के लिए देशभर में टेस्टिंग लगातार बढ़ाई जा रही है। देश में अभी तक हुए कुल कोरोना वायरस टेस्ट का आंकड़ा 5.06 करोड़ से पार कर चुका है।
Latest India News