Rajasthan Coronavirus cases: राजस्थान में पॉजिटिव मामलों की संख्या कुल 93 हुई, जानिए किस जिले में हैं कितने केस
आज बुधवार (1 अप्रैल 2020) सुबह 9 बजे तक राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, यहां अब तक राज्य में कुल 93 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।
राजस्थान। आज बुधवार (1 अप्रैल 2020) सुबह 9 बजे तक राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, यहां अब तक राज्य में कुल 93 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिसमें 2 इटली के और 17 वे लोग हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है। इन 93 लोगों में 14 लोगों का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है जबकि 5 लोगों को ठीक किया जा चुका है और उन्हें छुट्टी भी दे दी गई है।
राजस्थान स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, राज्य में कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 76 है। राज्य में अभी तक 5649 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिसमें 76 लोगों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि 5176 लोगों के सैंपल निगेटिव पाए गए हैं। साथ ही 397 लोगों के सैंपल की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि राज्य में एसएन मेडिकल कॉलेज जोधपुर में ईरान से लाए गए लोगों को क्वारंटाइन कराया जा रहा है। जहां 96 लोगों के सैंपल की जांच की गई है जिसमें 8 लोग (कम्यूलेटिव पॉजिटिव) कोरोना पॉजिटिव जबकि 88 लोग कोरोना निगेटिव पाए गए हैं। एम्स जोधपुर में ईरान से लाए गए 164 लोगों के सैंपल की जांच की गई, जिसमें 9 लोग (कम्यूलेटिव पॉजिटिव) कोरोना पॉजिटिव जबकि 155 लोग कोरोना निगेटिव पाए गए हैं।
राज्य के अन्य जिलों की बात करें तो भीलवाड़ा में 1355 लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया है जिसमें 26 लोग कम्यूलेटिव पॉजिटिव और 1298 लोग निगेटिव पाए गए हैं जबकि 31 लोगों के सैंपल की जांच अभी आना बाकी है। झुंझनू में कुल 633 लोगों के सैंपल लिए गए हैं जिनमें 8 लोग कम्यूलेटिव पॉजिटिव और 612 लोग निगेटिव पाए गए हैं और 13 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। बात राजधानी जयपुर की करें तो यहां 1035 लोगों के सैंपल लिए गए हैं जिसमें 21 लोग कम्यूलेटिव पॉजिटिव और 999 लोग निगेटिव पाए गए हैं और 15 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। पाली में 36 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, 1 व्यक्ति में कम्यूलेटिव पॉजिटिव पाया गया है और 35 लोग निगेटिव पाए गए हैं। प्रतापगढ़ में 47 लोगों का सैंपल लिया गया है जिसमें 2 लोग कम्यूलेटिव पॉजिटिव और 44 लोग निगेटिव पाए गए हैं जबकि 1 व्यक्ति की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
सीकर में 105 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिसमें 1 व्यक्ति को कम्यूलेटिव पॉजिटिव पाया गया है और 101 लोगों का सैंपल निगेटिव पाए गए हैं जबकि 3 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। जोधपुर में कुल 300 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिसमें 7 लोग कम्यूलेटिव पॉजिटिव और 293 लोग निगेटिव पाए गए हैं। डूंगरपुर में 68 लोगों के सैंपल लिए गए हैं जिसमें 3 लोग कम्यूलेटिव पॉजिटिव और 65 लोग निगेटिव पाए गए हैं। चूरू में 46 लोगों के सैंपल लिए गए हैं जिसमें 1 लोग कम्यूलेटिव पॉजिटिव और 45 लोग निगेटिव पाए गए हैं। अजमेर में 159 लोगों का सैंपल लिया गया जिसमें 05 लोग कम्यूलेटिव पॉजिटिव और 139 लोग निगेटिव पाए गए हैं जबकि 15 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। अलवर में 153 लोगों के सैंपल लिए गए, जिसमें 1 लोग कम्यूलेटिव पॉजिटिव और 131 लोग निगेटिव पाए गए हैं जबकि 21 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।