जयपुर: मायावती की पार्टी बसपा को राजस्थान में बड़ा झटका लगा है। यहां बसपा के छह विधायकों ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। वह शुक्रवार को औपचारिक रूप से कांग्रेस में शामिल हो गए। बता दें कि 2018 में हुए राजस्थान विधानसभा चुनावों में बहुजन समाज पार्टी ने 190 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे, जिनमें से 6 को जीत मिली थी और 178 की जमानत जब्त हुई थी। ऐसे में शुक्रवार को बसपा के सभी छह विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए, जिसके बाद अब राजस्थान में पार्टी का एक भी विधायक नहीं बचा है।
बसपा से कांग्रेस में शामिल होने वाले विधायक
उदयपुरवाटी विधानसभा सीट से विधायक राजेन्द्र सिंह गुधा
तिजारा विधानसभा सीट से विधायक संदीप कुमार
किशनगढ़ बास विधानसभा सीट से विधायक दीपचंद
नागर विधानसभा सीट से विधायक वाजिब अली
नद्बाई विधानसभा सीट से विधायक जोगिंदर सिंह अवाना
करॉली विधानसभा सीट से विधायक लखन सिंह
2018 के मुकाबले अब कैसी है विधानसभा की स्थिति
2018 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के 100 विधायकों की जीत हुई थी जबकि भारतीय जनता पार्टी के 73 विधायक जीते थे। आम आदमी पार्टी ने भी 142 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे लेकिन सभी की जमानत जब्त हो गई थी। 2018 के बाद से कई समीकरणों को बदलने के बाद अभी राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस के 107, भाजपा के 72, BTP के दो, CPI(M) के दो, RLP के तीन, RLD का एक और 13 निर्दलीय विधाधक हैं।
Latest India News