A
Hindi News भारत राष्ट्रीय IMD Alert: अगले दो घंटों में इन इलाकों में हो सकती है बारिश!

IMD Alert: अगले दो घंटों में इन इलाकों में हो सकती है बारिश!

IMD Alert: IMD द्वारा कासगंज, रुड़की, हस्तीनापुर, चांदपुर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, गढ़मुक्तेश्वर, संभल, सहसवान, जंगीराबाद, बदायूं, नरौरा, मुजफ्फरनगर, चंदौसी और आसपास के इलाकों में गरज के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश की संभावना जताई गई है।

rain thunderstorm predicted in Muzaffarnagar Gharmukteswar Rampur Amroha Moradabad Roorkee IMD Alert- India TV Hindi Image Source : PTI IMD Alert: अगले दो घंटों में इन इलाकों में हो सकती है बारिश!

नई दिल्ली. भारतीय मौसम विभाग ने आने वाले दो घंटों में कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। IMD द्वारा कासगंज, रुड़की, हस्तीनापुर, चांदपुर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, गढ़मुक्तेश्वर, संभल, सहसवान, जंगीराबाद, बदायूं, नरौरा, मुजफ्फरनगर, चंदौसी और आसपास के इलाकों में गरज के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश की संभावना जताई गई है।

आज दिल्ली में भी हो सकती है हल्की बारिश
राष्ट्रीय राजधानी के लोगों ने शुक्रवार को उमस भरी गर्मी का सामना किया और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री सेल्सियस कम है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) बताया कि नमी का स्तर 91 से 47 प्रतिशत तक दर्ज किया गया।

सफदरजंग वेधशाला ने बताया कि कल देर रात बारिश होने से तापमान कम हो गया और शुक्रवार सुबह न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि इस मौसम के औसत से आठ डिग्री कम है। दिल्ली में शुक्रवार सुबह आठ बजकर 30 मिनट तक 7.8 मिमी बारिश दर्ज की गई।

मौसम वैज्ञानिक ने शनिवार को आसमान में बादल छाए रहने और झोंके वाली हवा के साथ हल्की या मध्यम बारिश की संभावना जताई है। वहीं अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 37 डिग्री सेल्सियस और 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है। 

Latest India News