A
Hindi News भारत राष्ट्रीय रेलवे ने 1 मई से अब तक चलाईं 1,034 श्रमिक ट्रेनें: रेल मंत्री पीयूष गोयल

रेलवे ने 1 मई से अब तक चलाईं 1,034 श्रमिक ट्रेनें: रेल मंत्री पीयूष गोयल

केंद्रीय रेल एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को कहा कि देश भर में फंसे हुए प्रवासी कामगारों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने के लिए भारतीय रेलवे ने अब तक 1 हजार 34 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है। 

Railways operated 1034 Shramik trains since May 1: Piyush Goyal- India TV Hindi Image Source : PTI Railways operated 1034 Shramik trains since May 1: Piyush Goyal

नई दिल्ली: केंद्रीय रेल एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को कहा कि देश भर में फंसे हुए प्रवासी कामगारों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने के लिए भारतीय रेलवे ने अब तक 1 हजार 34 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है। 

गोयल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्वीट कर कहा, "अब तक कामगारों को वापस लाने के लिए रेलवे ने कुल 1,034 श्रमित स्पेशल ट्रेनें संचालित की हैं। इनमें से कल (शुक्रवार को) ही अकेले 106 का संचालन किया गया।"

उन्होंने आगे कहा, "उत्तर प्रदेश और बिहार ने सकारात्मक रूप से कदम उठाए हैं और संचालित हुई कुल श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का 80 प्रतिशत संचालन इन्हीं दोनों राज्यों में हुआ है।"

गौरतलब है कि कोरोनावायरस महामारी की रोकथाम के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों में फंसे हुए प्रवासी श्रमिकों, कामगारों, छात्रों, तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के परिवहन के लिए भारतीय रेलवे ने 1 मई से श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलानी शुरू की हैं।

रेलवे ने अब तक देश भर के 12 लाख से अधिक लोगों को इन श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से उनके गंतव्यों तक पहुंचाया है।

Latest India News