A
Hindi News भारत राष्ट्रीय गर्भवती पत्नी से मिलने ससुराल गया था रेलवे ट्रैकमैन, वापस आया तो कोरोना पॉजिटिव निकला

गर्भवती पत्नी से मिलने ससुराल गया था रेलवे ट्रैकमैन, वापस आया तो कोरोना पॉजिटिव निकला

झारखंड के धनबाद में शनिवार रात एक रेलवे ट्रैकमैन को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। इसके साथ ही अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 34 हो गई है।

Jharkhand Railway Trackman, Jharkhand Tablighi Jamaat, Tablighi Jamaat- India TV Hindi Railway Trackman tests positive for coronavirus in Jharkhand, number of cases rises to 34 | PTI Representational

रांची: झारखंड के धनबाद में शनिवार रात एक रेलवे ट्रैकमैन को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। इसके साथ ही अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 34 हो गई है। रेलवे के अधिकारियों ने इस व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि करते हुए बताया है कि वह पिछले माह बोकारो के चास में अपनी गर्भवती पत्नी से मिलने अपने ससुराल गया था और वहां से 26 मार्च को साइकिल से धनबाद में हीरापुर स्थित रेलवे कालोनी के अपने निवास पर लौटा।

शनिवार रात आई ट्रैकमैन की रिपोर्ट
अधिकारियों ने बताया कि धनबाद लौटने पर उसने बुखार और खांसी की शिकायत की जिसके बाद से धनबाद में ही रेलवे के मंडलीय अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। उसकी रिपोर्ट शनिवार रात प्राप्त हुई जिसमें वह संक्रमित पाया गया। रेलवे के इस ट्रैकमैन को लेकर अब धनबाद में कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या कुल 2 हो गई है।

‘तबलीगी जमात से जुड़े हैं ज्यादातर मामले’
इससे पूर्व शनिवार को रिम्स के निदेशक डॉक्टर डीके सिंह ने बताया,‘आज संक्रमण का जो नया मामला सामने आया है उसे मिलाकर रांची के सर्वाधिक संक्रमित स्थान हिंदपीढ़ी से ही अब तक कुल 18 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। दुर्भाग्य से ये सभी या तो तबलीगी जमात से जुड़े हैं अथवा जमात के लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं।’ संक्रमण के इस मामले को मिलाकर अब झारखंड में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 34 हो गई है।

रांची के बाद बोकारो में सबसे ज्यादा मरीज
हिंदपीढ़ी से 29 मार्च को कुल 17 विदेशी नागरिकों को हिरासत में लेकर रांची के खेलगांव स्थित आइसोलेशन सेंटर भेजा गया था और वहां से कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद मलेशिया की एक महिला को यहां रिम्स स्थित आइसोशलन सेंटर में 31 मार्च को भर्ती किया गया था। सभी विदेशी तबलीगी जमात के सदस्य हैं। राज्य में अब तक बोकारो में 9, हजारीबाग में 2, कोडरमा, गिरिडीह, सिमडेगा में एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं।

Latest India News