नई दिल्ली. इंडिया टीवी ने शुक्रवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल से बातचीत की। उनसे जब यह सवाल किया गया कि भारतीय रेल कबतक अपने सामान्य शेड्यूल पर चल पाएगी, तो उन्होंने बताया कि पहली जून से रोजाना 200 रेलगाड़ियां अपने पुराने निर्धारित समय और शेड्यूल पर चलने वाली हैं, ऐसी कई गाड़ियां हैं इनमें जहां पर बुकिेंग कई दिनों के लिए
100 प्रतिशत हो गई है। जो श्रमिक गांव गए हैं वे भी काउंटर, या आईआरसीटीसी के माध्यम से वापसी की टिकट बुक करा सकते हैं। हम धीरे-धीरे सामान्य हालात की तरफ बढ़ रहे हैं।
Latest India News