अगले हफ्ते ट्रेन से इन रूट्स पर कर रहे हैं यात्रा तो जरूर पढ़ें खबर, कई जगहों पर घंटों रुकेंगी गाड़ियां
उत्तर मध्य रेलवे द्वारा चोला रेलवे स्टेशन पर रिमॉडलिंग और बाय डायरेक्शनल सिगनलिंग तथा ऑटोमैटिक सिगनलिंग कार्य किया जाएगा, जिसके कारण 24 और 25 फरवरी को ट्रेनों को कुछ स्टेशनों पर घंटों रुकना पड़ सकता है।
नई दिल्ली। प्री-नॉन-इंटरलॉकिंग तथा नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते उत्तर रेलवे ने ट्रेनों के विनियमन और समय परिवर्तन को लेकर जानकारी दी है। उत्तर मध्य रेलवे द्वारा चोला रेलवे स्टेशन पर रिमॉडलिंग और बाय डायरेक्शनल सिगनलिंग तथा ऑटोमैटिक सिगनलिंग कार्य किया जाएगा, जिसके कारण 24 और 25 फरवरी को ट्रेनों को कुछ स्टेशनों पर घंटों रुकना पड़ सकता है। साथ ही कुछ ट्रेनों के समय में भी परिवर्तन किया गया है। प्री-नॉन-इंटरलॉकिंग तथा नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण यहां से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को कुछ स्टेशनों के बीच में एक से डेढ़ घंटे के करीब रुकना पड़ सकता है। आप भी अपनी यात्रा से पहले जान लें कि किन ट्रेनों को रोका जाएगा और किन ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है।
वेस्टर्न रेलवे ने दी खुशखबरी: देश के कई रूटों पर चलेंगी नई स्पेशल ट्रेनें, देखिए पूरी लिस्ट
ये ट्रेनें रोककर चलाई जाएंगी
- ट्रेन संख्या 02419 लखनऊ जंक्शन-नई दिल्ली गोमती एक्सप्रेस विशेष 25 फरवरी 2021 को इटावा-सिकंदरपुर स्टेशनों के बीच 80 मिनट तक रोक कर चलाई जाएगी।
- ट्रेन संख्या 02815 पुरी-आनंद विहार टर्मिनल नंदन कानन सुपर फास्ट आद्रा विशेष 24 फरवरी 2021 को टूंडला जंक्शन-सिकंदरपुर स्टेशनों के बीच 50 मिनट तक रोककर चलाई जाएगी।
- ट्रेन संख्या 02561 जयनगर-नई दिल्ली विशेष 24 फरवरी 2021 को टूंडला जंक्शन-खुर्जा जंक्शन स्टेशनों के बीच 50 मिनट तक रोककर चलाई जाएगी।
- ट्रेन संख्या 02570 नई दिल्ली-दरभंगा जंक्शन क्लोन विशेष 25 फरवरी 2021 को चिपियाना बुजुर्ग-वैर के बीच 45 मिनट तक रोककर चलाई जाएगी।
- ट्रेन संख्या 02420 नई दिल्ली-लखनऊ जंक्शन गोमती एक्सप्रेस विशेष 25 फरवरी 2021 को चिपियाना बुजुर्ग-वैर के बीच 45 मिनट तक रोककर चलाई जाएगी।
- ट्रेन संख्या 02398 नई दिल्ली-गया जंक्शन विशेष 25 फरवरी 2021 को चिपियाना बुजुर्ग-वैर के बीच 30 मिनट तक रोककर चलाई जाएगी।
इन ट्रेनों का समय परिवर्तन किया गया
- ट्रेन संख्या 02210 नई दिल्ली-भुवनेश्वर दुरंतो विशेष रेलगाड़ी 25 फरवरी को नई दिल्ली से 12.40 बजे के स्थान पर 13.25 बजे प्रस्थान करेगी।
- ट्रेन संख्या 02566 नई दिल्ली-दरभंगा जंक्शन विशेष रेलगाड़ी 25 फरवरी को नई दिल्ली से 13.00 बजे के स्थान पर 13.30 बजे प्रस्थान करेगी।
- ट्रेन संख्या 02368 आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर विशेष रेलगाड़ी 25 फरवरी को आनंद विहार टर्मिनल से 13.15 बजे के स्थान पर 13.45 बजे प्रस्थान करेगी।
हेल्पलाइन नंबर 139 पर भी कर सकते हैं संपर्क
रेल यात्री उपरोक्त ट्रेनों के मार्ग में पड़ने वाले स्टेशनों की विस्तृत समय-सारणी की जानकारी के लिए रेल मदद हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क कर सकते हैं। साथ ही रेलवे के वेबसाइट (http://enquiry.indianrail.gov.in/) पर पूरी जानकारी ले सकते हैं या NTES एप की भी मदद ले सकते हैं। रेल यात्रियों को रेलगाड़ियों और रेलवे स्टेशनों पर सामाजिक दूरी व सैनिटाइजेशन आदि सहित कोविड-19 से संबंधित राज्य एवं केंद्र सरकार के सभी नियमों और अन्य सभी सावधानियों का पालन करना अनिवार्य है।
ये भी पढ़ें:
होली त्योहार को देखते हुए रेलवे इन खास रूटों पर चलाएगा कई और स्पेशल ट्रेनें
रेल यात्रियों को मिलेगी और राहत, इन स्पेशल ट्रेनों का हुआ ऐलान
खुशखबरी! भारतीय रेलवे 22 फरवरी से चलाने जा रहा है 35 नई unreserved special trains, ये रही लिस्ट
अमित शाह ने बताया 'जय श्री राम' के नारे से क्यों नाराज होती हैं ममता बनर्जी