मुंबई। मध्य रेल आरपीएफ इंटेलिजेंस विंग और कुर्ला आरपीएफ कर्मियों ने मिलकर रिकॉर्ड समय में रेलवे सामग्री की एक बड़ी चोरी के मामले का पर्दाफाश किया है। रेलवे पुलिस ने 17 व्यक्तियों को 34 मीट्रिक टन वजनी ओएचई सामग्री के साथ गिरफ्तार किया है। आरपीएफ द्वारा पकड़ी गई इस सामग्री की कीमत 25.6 लाख रुपए आंकी जा रही है।
इंटेलिजेंस विंग से प्राप्त जानकारी के आधार पर इंस्पेक्टर आरपीएफ, कुर्ला ने इलाके में छापेमारी की और 17 व्यक्तियों को एक ट्रक, एक स्कूटी, 15 ऑक्सीजन सिलेंडर, 5 वाणिज्य गैस सिलेंडर और 9 गैस कटर के साथ सामग्री बरामद की। यह भी पता चला कि एक ट्रक सामग्री पहले ही बाहर हो चुकी है।
Image Source : INDIA TVRailway police force arrests 17 for stealing in trains
ट्रक का पता लगाने के लिए टीमों का गठन किया गया था और 12 घंटे के भीतर ही बरामद कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि, ओएचई सामग्री कुर्ला में ओएचई की स्थापना के लिए खरीदी गई थी और डीजल शेड, कुर्ला के पास पड़ी थी।
Latest India News