A
Hindi News भारत राष्ट्रीय चीन की कंपनी को 2016 में दिया कॉन्ट्रेक्ट रेलवे ने किया रद्द, 20% पूरा हो चुका था काम

चीन की कंपनी को 2016 में दिया कॉन्ट्रेक्ट रेलवे ने किया रद्द, 20% पूरा हो चुका था काम

चीन की कंपनी को यह कॉन्ट्रेक्ट वर्ष 2016 में दिया गया था लेकिन 4 साल बीत जाने के बाद भी सिर्फ 20 प्रतिशत ही काम हो पाया था। ऐसे में रेलवे ने चीन की कंपनी का कॉन्ट्रेक्ट रद्द कर दिया है

<p>Railway Company DFCCIL terminates contract of Chinese...- India TV Hindi Image Source : FILE Railway Company DFCCIL terminates contract of Chinese Company Beijing National Railway Research and Design Institute 

नई दिल्ली। रेलवे की कंपनी डीएफसीसीआईएल ने चाइना की कंपनी बीजिंग नेशनल रेलवे रिसर्च एंड डिजाइन ऑफ सिग्नल एंड कम्युनिकेशन ग्रुप को दिए कॉन्ट्रेक्ट को रद्द कर दिया है। इस कंपनी के साथ कानपुर-दीन दयाल उपाध्याय रेलवे सेक्शन के 417 किलोमीटर के सिग्नलिंग और टेलीकॉम का 471 करोड़ रुपए का कॉन्ट्रेक्ट था ये। चीन की कंपनी को यह कॉन्ट्रेक्ट वर्ष 2016 में दिया गया था लेकिन 4 साल बीत जाने के बाद भी सिर्फ 20 प्रतिशत ही काम हो पाया था। ऐसे में रेलवे ने चीन की कंपनी का कॉन्ट्रेक्ट रद्द कर दिया है। 

चीन की कंपनी इस कॉन्ट्रेक्ट के मिलने के बावजूद काम में लापरवाही दिखा रही थी, कॉन्ट्रेक्ट एग्रीमेंट के तहत जरूरी तकनीकी दस्तावेंजों को लेकर लापरवाह हो गई ती। इसके अलावा काम की जगह पर कई बार चीनी कंपनी के इंजीनियर अनुपस्तित पाए गए थे। चीन की कंपनी ने स्थानीय एजेंसियों के साथ करार नहीं किया था जिस वजह से काम आगे नहीं बढ़ पा रहा था। इतना ही नहीं, चीन की कंपनी काम के लिए जरूरी सामान की खरीद भी नहीं कर पायी थी। चीनी कंपनी के अधिकारियों के साथ हर मुलाकात में इस बात को उठाया जा रहा था लेकिन इसके बावजूद काम आगे नहीं बढ़ पा रहा था। 4 साल बीतने के बाद भी सिर्फ 20 प्रतिशत ही काम हो पाया था। 

इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे की कंपनी डीएफसीसीआईएल ने चीनी कंपनी के साथ कांट्रेक्ट को रद्द करने का फैसला किया है।

Latest India News