नई दिल्ली। चक्रवाती तूफान फनि की वजह से एहतियात के तौर पर भारतीय रेल ने ओडिशा, पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत की तरफ जाने वाली 223 रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक रेलगाड़ियों को 4 मई तक के लिए रद्द किया गया है।
भारतीय रेल के मुताबिक रद्द हुई रेल गाड़ियों में 140 मेल और एक्सप्रेस गाड़ियां है जबकि 83 पैसेंजर रेलगाड़ियां हैं, भारतीय रेल ने रद्द हुई रेल गाड़ियों की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं, सिक्योरिटी हेल्पलाइन नंबर 182 है, इसके अलावा भुवनेश्वर, खुर्दा रोड, संबलपुर, पुरी, भद्रक, कट्टक, ब्रह्मापुर और विशाखापतनम रेलवे स्टेशनों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।
गुरुवार को रेलवे ने एक लिस्ट जारी की थी जिसमें गुरुवार और शुक्रवार के लिए रद्द की गई रेलगाड़ियों की जानकारी दी गई थी।
Latest India News