A
Hindi News भारत राष्ट्रीय रेलवे हर रोज 300 श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए तैयार- रेल मंत्री पीयूष गोयल

रेलवे हर रोज 300 श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए तैयार- रेल मंत्री पीयूष गोयल

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा कि रेलवे अल्प अवधि सूचना पर भी हर रोज 300 श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए तैयार है।

Railway- India TV Hindi Image Source : AP Representational Image

नई दिल्ली. लॉकडाउन की वजह से फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का काम जारी है। रेलवे इस लिए हर रोज स्पेशल ट्रेन चला रहा है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा कि रेलवे अल्प अवधि सूचना पर भी हर रोज 300 श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए तैयार है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, "माननीय पीएम नरेंद्रमोदी जी के निर्देश के अनुसार, रेलवे अल्प अवधि सूचना पर भी पिछले छह दिनों से हर रोज 300 श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए तैयार है। मैं सभी राज्यों से अपील करता हूं कि वे अपने फंसे प्रवासियों को बाहर निकालने और वापस लाने की अनुमति दें ताकि हम सभी को अगले 3-4 दिनों में उनके घर वापस पहुंचा सकें।"

कैबिनेट सचिव ने फंसे हुए प्रवासियों के लिए ट्रेनें चलाने में राज्यों का सहयोग मांगा

कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य स्थानों तक पहुंचाने के लिए विशेष रेलगाड़ियां चलाने को लेकर राज्यों से रविवार को सहयोग मांगा। उन्होंने कहा कि अब तक 3.6 लाख श्रमिकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए करीब 350 रेलगाड़ियां चलाई गई हैं। कैबिनेट सचिव की यह अपील एक दिन पहले ही पश्चिम बंगाल तक ‘श्रमिक स्पेशल’ ट्रेनें चलाने को लेकर राज्य सरकार और केंद्र के बीच हुए वाक् युद्ध के बाद आई है।

गौबा ने यह अपील कोविड-19 प्रबंधन की स्थिति की समीक्षा के लिए हुई वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान की जिसमें सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिव और स्वास्थ्य सचिव शामिल हुए। एक आधिकारिक बयान में कहा गया, “कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में, कैबिनेट सचिव ने बताया कि रेलवे 350 से अधिक ‘श्रमिक स्पेशल’ ट्रेनें चला चुका है जिसमें 3.5 लाख प्रवासी मजदूरों को लाया गया।”

With inputs from Bhasha

Latest India News