रेलवे के प्राइवेटाइजेश पर राहुल का तंज, सरकार गरीबों से उनकी जीवन रेखा छीन रही है, जनता जवाब देगी
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि रेल ग़रीबों की एकमात्र जीवनरेखा है और सरकार उनसे ये भी छीन रही है।
कोरोना संकट के बीच 25 मार्च से देश में लॉकडाउन के चलते देश भर में रेलों का परिचालन बंद है। रेलवे ने घोषणा की है कि ट्रेनों का सामान्य परिचालन 12 अगस्त तक बंद रहेगा। इस बीच खबर आई है कि प्राइवेटाइजेशन की दिशा में कदम बढ़ाते हुए भारतीय रेलवे ने 109 रूट के लिए 151 मॉडर्न ट्रेन को लेकर प्राइवेट कंपनियों से आवेदन मांगा है। ऐसे में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर फिर हमला बोला है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि रेल ग़रीबों की एकमात्र जीवनरेखा है और सरकार उनसे ये भी छीन रही है। इसके साथ ही सरकार पर तंज कसते हुए राहुल ने कहा कि आपको जो छीनना है, छीनिये। लेकिन याद रहे- देश की जनता इसका करारा जवाब देगी।
देश में चलेंगी निजी ट्रेनेें
बता दें कि प्राइवेटाइजेशन की दिशा में कदम बढ़ाते हुए भारतीय रेलवे ने 109 रूट के लिए 151 मॉडर्न ट्रेन को लेकर प्राइवेट कंपनियों से आवेदन मांगा है। इस प्रॉजेक्ट के लिए शुरुआत में प्राइवेट कंपनियों की तरफ से 30 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। पिछले साल IRCTC ने देश की पहली निजी ट्रेन लखनऊ-दिल्ली तेजस एक्सप्रेस शुरू की थी।
बता दें कि लॉकडाउन के चलते 25 मार्च से रेलगाड़ियों की आवाजाही बंद है। मई में पहले श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं। फिर 18 स्पेशल ट्रेनें शुरू हुईं। इसके बाद जून से 100 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ। लेकिन अभी भी कोरोना संकट के चलते आम रेलगाड़ियों का परिचालन 12 अगस्त तक बंद कर दिया गया है।
इससे पहले भी राहुल गांधी विभिन्न मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए सरकार को घेरते रहे हैं। इसके साथ ही लॉकडाउन की मुश्किलों और मजदूरों के मुआवजे को लेकर राहुल उद्योगपतियों से लेकर अर्थशास्त्रियों से भी बातचीत कर चुके हैं।
राहुल गांधी की शेर-ओ-शायरी पर बांसुरी स्वराज का जवाब
मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश के नाम संबोधन को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्विटर के जरिए उनपर शेर-ओ-शायरी के जरिए निशाना साधा तो पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत सुषमा स्वराज की बेटी और सुप्रीम कोर्ट में वकील बांसुरी स्वराज ने राहुल गांधी के ट्वीट का जबाव देते हुए कहा कि शेर पहले से सुना हुआ है, कुछ नया कहिए। राहुल गांधी के ट्वीट के जवाब में बांसुरी के ट्वीट को बुधवार सुबह 8 बजे तक 1200 से ज्यादा लाइक मिले हैं और उसे 166 लोगों ने रीट्वीट किया है। बता दें कि मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के नाम संदेश में गरीबों को मुफ्त में अन्न देने वाली प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को 5 महीने के लिए बढ़ाने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद राहुल गांधी ने अपने ट्विटर के जरिए शेर-ओ-शायरी करते हुए सरकार पर निशाना साधा। राहुल गांधी लिखा था, “तू इधर-उधर की न बात कर, ये बता कि क़ाफ़िला कैसे लुटा, मुझे रहज़नों से गिला तो है, पर तेरी रहबरी का सवाल है।”