A
Hindi News भारत राष्ट्रीय राहुल गांधी ने सर्जिकल स्ट्राइक पर बनाई टास्क फोर्स, डीएस हुड्डा को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

राहुल गांधी ने सर्जिकल स्ट्राइक पर बनाई टास्क फोर्स, डीएस हुड्डा को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर टास्क फोर्स गठित करने के लिए लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा से मुलाकात की और इस संबंध में उन्हें एक विजन पेपर तैयार करने की एक महत्तवपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।

Rahul Gandhi with DS Hooda- India TV Hindi Image Source : ANI Rahul Gandhi with DS Hooda

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर टास्क फोर्स गठित करने के लिए पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा से मुलाकात की और इस संबंध में उन्हें एक विजन पेपर तैयार करने की एक महत्तवपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। यह टास्कफोर्स राष्ट्रीय सुरक्षा के मसले पर एक्सपर्ट्स से मिलकर देश का विजन डॉक्युमेंट तैयार करेगी और डीएस हुड्डा इसकी अगुवाई करेंगे।

आपको बता दें कि डीएस हुड्डा 2016 में पाकिस्तानी आतंकी लॉन्चपैड पर सर्जिकल स्ट्राइक की योजना बनाने वाली टीम का हिस्सा थे। कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट कर बताया कि 'कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर टास्क फोर्स गठित करने के लिए आज लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुडा (रिटायर्ड) से मुलाकात की, जो देश के लिए एक विजन पेपर तैयार करेंगे।'

Latest India News