राफेल मुद्दे पर लगातार हमलावर बने हुए राहुल गांधी शनिवार को एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे हैं। शुक्रवार को भी राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में राफेल विवाद पर केंद्र सरकार पर जमकर प्रहार किए। राहुल ने एक अंग्रेजी अखबार के हवाले से छपी रिपोर्ट के आधार पर केंद्र पर हमला बोला। हालांकि बाद में रक्षा मंत्रालय और केंद्र सरकार की ओर जारी दस्तावेजों से राहुल के दावे पर ही सवाल उठ गया है।
इस बीच कल हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी द्वारा दिए गए एक बयान पर भी बवाल मच गया है। राहुल ने कल केंद्र पर 30000 करोड़ रुपए की चोरी करने का आरोप लगाते हुए वायुसेना के अधिकारियों से कहा था कि यह 30,000 करोड़ रुपए आपको तब मिल सकते हैं जब आप एक विमान दुर्घटना में मारे गए हों'। राहुल के इस बयान के बाद उनकी आलोचना भी की जा रही है।
Latest India News