A
Hindi News भारत राष्ट्रीय सैम पित्रोदा ने भाजपा पर लगाया राहुल गांधी के खिलाफ दुष्प्रचार का आरोप, कहा- "पप्पू" नहीं, बेहद पढ़े-लिखे और समझदार नेता हैं राहुल''

सैम पित्रोदा ने भाजपा पर लगाया राहुल गांधी के खिलाफ दुष्प्रचार का आरोप, कहा- "पप्पू" नहीं, बेहद पढ़े-लिखे और समझदार नेता हैं राहुल''

भाजपा पर पिछले एक दशक से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ दुष्प्रचार का आरोप लगाते हुए इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा ने रविवार को कहा कि वह "पप्पू" नहीं, बल्कि बेहद पढ़े-लिखे और समझदार नेता हैं।

Rahul Gandhi is not 'pappu', says Sam Pitroda- India TV Hindi Rahul Gandhi is not 'pappu', says Sam Pitroda

इंदौर: भाजपा पर पिछले एक दशक से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ दुष्प्रचार का आरोप लगाते हुए इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा ने रविवार को कहा कि वह "पप्पू" नहीं, बल्कि बेहद पढ़े-लिखे और समझदार नेता हैं। पित्रोदा ने यहां संवाददाताओं से कहा, "भाजपा राहुल के खिलाफ पिछले 10 साल से लगातार कुछ न कुछ कह रही है। लेकिन इसके ठीक उलट मुझे उनके नेतृत्व पर पूरा विश्वास है। वह पप्पू नहीं हैं. वह बेहद पढ़े-लिखे और समझदार शख्स हैं। वह एक युवा नेता हैं और भारत को युवा नेताओं की जरूरत है।" 

गौरतलब है कि खासकर सोशल मीडिया के ट्रोल राहुल पर हमला करने के लिये उन्हें अक्सर "पप्पू" के नाम में संबोधित करते हैं। संचार तकनीक के 77 वर्षीय विशेषज्ञ ने कहा, "मैंने राहुल की दादी (इंदिरा गांधी) और उनके पिता (राजीव गांधी) के साथ काम किया है। मैंने राहुल के साथ भी इस बारे में विचार-विमर्श करते हुए अच्छा-खासा वक्त बिताया है कि हम देश को किस तरह आगे ले जा सकते हैं।" 

पित्रोदा ने कहा कि भारत को आधुनिक सोच वाले ऐसे नेताओं की जरूरत है जो "जुमलों" से नहीं, बल्कि नयी तकनीक से लैस हों। उन्होंने केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर झूठ फैलाये जा रहे हैं और विपक्षी नेताओं पर निजी हमले सामान्य हो चुके हैं।

Latest India News