नई दिल्ली। एनडीए सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के दौरान राहुल गांधी अपनी बात कहते हुए प्रधानमंत्री की सीट पर जाकर गले मिल आए। उन्होंने अपने भाषण के दौरान कहा - अभी जब मैं अंदर गया तो विपक्ष ने मुझे बधाई दी कि अच्छा बोले, लेकिन आपके ही साथियों ने मुझसे कहा कि बहुत अच्छा बोला। मैं दिल से कहता हूं कि मैं प्रधानमंत्री, बीजेपी और आरएसएस का आभारी हूं कि इन्होंने मुझे कांग्रेस का मतलब समझाया। इसके लिए मैं इनको धन्यवाद देता हूं। इन्होंने मुझे हिंदू होने का मतलब सिखाया। अपने भाषण के बाद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास जाकर उनसे हाथ मिलाया और उनसे गले मिले।
राहुल गांधी ने कहा कि आप लोगों के अंदर मेरे लिए नफरत है। आप मुझे पप्पू और बहुत गालियां देकर बुला सकते हैं लेकिन मेरे अंदर आपके लिए नफरत नहीं है। उसके बाद वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास गए और उन्हें गले लगाया।
Latest India News