A
Hindi News भारत राष्ट्रीय नफरत हमारा रास्ता नहीं, हिंसा से भारत की साख को नुकसान हुआ: राहुल गांधी

नफरत हमारा रास्ता नहीं, हिंसा से भारत की साख को नुकसान हुआ: राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया और कहा कि इस हिंसा से लोगों और भारत माता का कोई फायदा नहीं हुआ, बल्कि देश की साख को नुकसान पहुंचा है।

नफरत हमारा रास्ता नहीं, हिंसा से भारत की साख को नुकसान हुआ: राहुल गांधी- India TV Hindi Image Source : PTI नफरत हमारा रास्ता नहीं, हिंसा से भारत की साख को नुकसान हुआ: राहुल गांधी

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया और कहा कि इस हिंसा से लोगों और भारत माता का कोई फायदा नहीं हुआ, बल्कि देश की साख को नुकसान पहुंचा है। हिंसा प्रभावित इलाके बृजपुरी का दौरा करने के बाद गांधी ने कहा, ‘‘यह देखना दुखद है कि नफरत क्या कर सकती है। प्रेम ताकत होती है और नफरत कमजोरी होती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत नफरत से आगे नहीं बढ़ सकता। यह हमारा रास्ता नहीं है।’’ 

बृजपुरी इलाके में ‘अरूण मॉर्डन सीनियर सेकेंडरी स्कूल’’ के दौरे के बाद कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘ये जो स्कूल है, हिंदुस्तान का भविष्य है। नफरत और हिंसा ने इसे खत्म किया है, जलाया है। इससे किसी का फायदा नहीं हुआ है। हिंसा और नफरत तरक्की के दुश्मन हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ ये जो हो रहा है, हिंदुस्तान को जो बांटा जा रहा है, जलाया जा रहा है, इससे हिंदुस्तान का, भारत माता का कोई फायदा नहीं है। दुख का समय है, सबको मिलकर यहां प्यार से काम करना पड़ेगा, हिंदुस्तान को जोड़कर ही आगे ले जाया जा सकता है।’’ 

एक अन्य प्रश्न के उत्तर में गांधी ने कहा, ‘‘जब हिंदुस्तान में हिंसा होती है, जब देश की राजधानी में हिंसा होती है तो हिंदुस्तान की जो दुनिया में साख है, उस पर चोट पहंचती है। जो हिंदुस्तान की ताकत थी-भाईचारा, एकता, प्यार, उसको यहां जलाया गया है, नष्ट किया गया है।’’ गांधी की अगुवाई में कांग्रेस नेताओं के शिष्टमंडल ने पहले बृजपुरी इलाके के अरूण मॉडर्न सीनियर सेंकेंडरी स्कूल का दौरा किया जिसमें पिछले दिनों भड़की हिंसा के दौरान आग लगा दी गई थी। 

इसके बाद गांधी और कांग्रेस नेता निकट की एक मस्जिद भी गए, जिसे हिंसा के दौरान निशाना बनाया गया था। खबरों के मुताबिक कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल के दौरे के दौरान एक स्थानीय महिला विरोध करती नजर आई । इस प्रतिनिधिमंडल में गांधी के अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल, अधीर रंजन चौधरी, कुमारी शैलजा और मुकुल वासनिक, मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, सांसद के. सुरेश और गौरव गोगोई तथा कुछ अन्य नेता शामिल थे। 

उत्तर पूर्वी दिल्ली के मौजपुर, जाफराबाद, गोगुलपुरी सहित कई क्षेत्रों में में 24 और 25 फरवरी के दिन दंगे हुए थे जिसकी वजह से 47 लोगों की मौत हो गई है।  दंगों में इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारी अंकित शर्मा और दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल रत्नलाल की मृत्यु भी हुई है। इसके अलावा 200 से ज्यादा लोग घायल बताए गए हैं। हालांकि, फिलहाल स्थिति सामान्य है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर एस एन श्रीवास्तव ने बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात के बाद कहा स्थिति अब पूरी तरह से नियंत्रण में है।

Latest India News