A
Hindi News भारत राष्ट्रीय राफेल विमानों की एयरफोर्स में 21 तक पहुंच जाएगी संख्या, फ्रांस से आ रहे हैं 3 और प्लेन

राफेल विमानों की एयरफोर्स में 21 तक पहुंच जाएगी संख्या, फ्रांस से आ रहे हैं 3 और प्लेन

साल 2016 में भारत और फ्रांस के बीच 36 राफेल विमानों की खरीद को लेकर करार हुआ था, यह दोनों सरकारों के बीच का कॉन्ट्रेक्ट है और दोनों सरकारों के बीच 59000 करोड़ रुपए में यह सौदा हुआ है।

<p>राफेल विमानों का 5वां...- India TV Hindi Image Source : TWITTER @INDIAN_EMBASSY राफेल विमानों का 5वां बैच आज भारत पहुंच रहा है

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना की ताकत लगातार बढ़ती ही जा रही है क्योंकि वायुसेना में राफेल विमानों की संख्या लगातार बढ़ रही है। फ्रांस से आज 3 और राफेल विमान भारत पहुंच रहे हैं और इनके साथ भारतीय वायुसेना में राफेल विमानों की कुल संख्या 21 तक पहुंच जाएगी, अभी तक फ्रांस से 18 विमान आ चुके हैं और उन्हें वायुसेना में शामिल किया जा चुका है। भारत ने फ्रांस से 36 राफेल विमान खरीदने का करार किया है और ऐसी संभावना है कि बाकी बचे हुए 15 विमान भी इस साल के अंत तक भारत पहुंच जाएंगे। 

फ्रांस में भारतीय दूतावास की तरफ से बुधवार को जानकारी दी गई है कि 3 राफेल विमानों का अगला बैच फ्रांस से भारत के लिए निकल चुका है, भारतीय दूतावास ने वायुसेना के पायलटों के लिए सुखद यात्रा और सुरक्षित लैंडिंग की कामना की है। पिछले महीने ही भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने फ्रांस से 4 राफेल विमानों के बेड़े को भारत रवाना करने के लिए हरी झंडी दिखाई थी, अप्रैल में वायुसेना प्रमुख 5 दिन की फ्रांस यात्रा पर गए हुए थे। 

साल 2016 में भारत और फ्रांस के बीच 36 राफेल विमानों की खरीद को लेकर करार हुआ था, यह दोनों सरकारों के बीच का कॉन्ट्रेक्ट है और दोनों सरकारों के बीच 59000 करोड़ रुपए में यह सौदा हुआ है। वायुसेना में राफेल विमानों की तैनाती से भारतीय वायुसेना की ताकत में बढ़ोतरी हुई है। मौजूदा समय में राफेल विमान को दुनियाभर के सबसे ताकतवर लड़ाकू विमानों में गिना जाता है। 

Latest India News