नई दिल्ली। अमेरिकी जांच एजेंसी (FBI) ने भारतीय खुफिया एजेंसियों को एक इंटेलिजेंस रिपोर्ट दी है जिसमें कहा है कि जम्मू-कश्मीर में शांति को भंग करने के लिए पाकिस्तान प्रयास कर रहा है। इंडिया टीवी को मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में भारतीय सीमा पर तनाव पैदा करने के लिए पर रेडियो एक्टिव डर्टी बम का इस्तेमाल करने की तैयारी में है।
5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मंचों पर खुद को अलग-थलग पा रहा है, 5 अगस्त से घाटी में शायद ही कोई आतंकी घटना हुई हो और वहां पर शांति है, लेकिन पाकिस्तान अब इस शांति को भंग करने का पूरा प्रयास कर रहा है।
हालांकि पाकिस्तान अगर भारत के खिलाफ डर्टी बम का इस्तेमाल करता है तो वह और नीचे गिर जाएगा क्योंकि रेडिओ एक्टिव पदार्थ का इस्तेमाल परमाणू आतंकवाद की श्रेणी में आता है। भारतीय इंटेलिजेंस एजेंसियों ने इसके बारे में पहले ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवल को पाकिस्तान की इस योजना की जानकारी दे दी है।
यह भी पता चला है कि पाकिस्तान डर्टी बम के परीक्षण के लिए विदेशी मदद ले सकता है और पाकिस्तान-चीन आर्थिक गलियारे के नजदीक इसे टेस्ट कर सकता है। अमेरिका के गृह सुरक्षा विभाग (FEMA) ने भारतीय गुप्तचर एजेंसियों के साथ पाकिस्तान की इस योजना के बारे में कुछ तथ्य साझा किए हैं।
सूत्रों के मुताबिक कश्मीर के मुद्दे पर झूठा भारत विरोधी प्रोपेगेंडा फैलाने में असफल होने और कश्मीर घाटी में शांति को भंग करने के लिए पाकिस्तान इस डर्टी बम को तैयार कर रहा है।
आतंकी संगठन आईएसआईएस के अब्दुल्ला अल मुहाजिर, जिसे FBI ने गिरफ्तार किया है, ने अमेरकी एजेंसियों के बताया कि आईएसआईएस और अफगान आतंकियों ने परमाणू आतंकवाद के लिए ट्रेनिंग ली हुई है। FBI ने इस रिपोर्ट को भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवल से साझा किया है।
Latest India News