मीडिया के सवाल पर भड़क गई राधे मां, दे दी देख लेने की धमकी
विवादों के कारण हमेशा शांत रहकर मीडिया के सवालों से बचने वाली राधे मां देर रात संभल में चल रहे श्री कल्कि महोत्सव् पहुंचीं। कार्यक्रम में पहुंचकर राधे कुछ देर माँ मंच पर बैठने के बाद आराम करने चली गईं और फिर पत्रकारों से बात की जिनमें वो अपना महिमामं
नई दिल्ली: हमेशा से बयानों पर सुर्खियां बटौरने वाली राधे मां एक बार फिर से विवादों में है। इस बार उन्होंने सवाल पूछने पर पत्रकारों को ही धमकी दे डाली है। यही नहीं सवाल जवाब के दौरान ही गुस्सा करने लग गई और फिर रोने लग गई और उसके आसपास के लोगों ने कैमरे को बन्द करा दिया। दरअसल उत्तर प्रदेश के संभल के कल्किधाम में चल रहे कल्कि महोत्सव में राधे मां पहुंची थी। इसी दौरान मीडिया के सवालों का भी जवाब दे रही थी लेकिन जब पत्रकारों ने पूछ लिया कि आप पर जो लोग आरोप लगते हैं कि आप काला जादू करती हैं। इस पर राधे मां पत्रकारों को 15 दिन में देख लेने की धमकी देने लग गई। यही नहीं राधे मां भड़क कर कहने लगी कि आप लोगों पर शनि भी भारी है।
विवादों के कारण हमेशा शांत रहकर मीडिया के सवालों से बचने वाली राधे मां देर रात संभल में चल रहे श्री कल्कि महोत्सव् पहुंचीं। कार्यक्रम में पहुंचकर राधे कुछ देर माँ मंच पर बैठने के बाद आराम करने चली गईं और फिर पत्रकारों से बात की जिनमें वो अपना महिमामंडन गाती रहीं। पत्रकार सवाल कर रहे थे की राधे माँ ने पहले एक पत्रकार से उसकी पढ़ाई पूछी और फिर अंग्रेजी बोलते हुए पत्रकारों से ही सवाल करने शुरू कर दिए।
रिपोर्टर - आप अभी अपने आप को महामंडलेश्वर मानती हैं या नहीं ?
राधे मां - मैं बिल्कुल नहीं मानती...I AM ONLY PURE AND PIECE..YOU KNOW WHAT IS PURE AND PIECE... YOU KNOW ...कितना पढ़े हो...
रिपोर्टर - बहुत कम...
राधे मां - तुम कितना पढ़े हो...
रिपोर्टर - मैं ग्रेज्यूएट हूं...
राधे मां - LORD RAMA RETURN THIS DAY TO AYODHYA AFTER 14 YEARS
रिपोर्टर - WHERE IS THE PLACE OF RAMA AFTER THE ENDS
राधे मां - क्या कह रही हूं मैं..मुझे ट्रांसफर करके दिखाओ अब...अगर तुम ग्रैज्यूट हो...LORD RAMA RETURN THIS DAY TO AYODHYA AFTER 14 YEARS
रिपोर्टर - 14 साल के बाद राम आए तो उन्होंने...
राधे मां - BEAUTY LIES IN THE EYES OF BEHOLDER इसका मतलब क्या है
रिपोर्टर - खूबसूरती देखने वालों की निगाहों में होती है...
राधे मां - चलो जाओ...मैंने तुम्हें माफ कर दिया...
रिपोर्टर - मैं आपसे आखरी सवाल पूछना चाहता हूं...जितनी भी मैं आपके इंटरव्यू देखता हूं...मेरी आपसे पहली मुलाकात है...
राधे मां - देखो...मैं तुम्हें प्यार करती हूं...तुम अच्छे लगते हो इसलिए...
रिपोर्टर - मैं भी आपको प्यार करता हूं...
राधे मां - तुम्हारी शादी हो चुकी है...कितने बच्चे हैं...
रिपोर्टर - तीन बच्चे हैं...
राधे मां - दो लड़के हैं या दो लड़के हैं....
रिपोर्टर - आपको पता है मेरे ऊपर शनि है...आपको ये भी पता होगा कितने बच्चे हैं...
राधे मां - इसका मतलब ये है कि तुम मेरे साथ बहस करना चाहती हूं...
रिपोर्टर - नहीं...नहीं...गलत बात...
राधे मां - लेकिन मैं ये बात जरुर कहूंगी कि तुम्हारे ऊपर शनि है ...
रिपोर्टर - जो आध्यात्म का आदमी है , वो कभी गुस्सा नहीं करता है...
राधे मां - मां कर सकती है...क्यूं तुम्हारी मां ने तुम्हें कभी नहीं डांटा....तुम्हारी मां ने तुम्हें कभी नहीं डांटा
रिपोर्टर - हां, डांटा...आप टॉपिक को चेंज कर रहीं हैं...
राधे मां - अगर मां की डांट खा लोगे...दुनिया की डांट नहीं खानी पड़ेगी
रिपोर्टर - मेरी मां मुझे प्यार करती है और उसी की बदौलत मैं यहां बैठा हूं...
राधे मां - ये तुम झूठ बोल रहे हो...मां तुम्हें कहती है बेटा कभी किसी की गलत इंटरव्यू मत लो...चल लगा अपनी मम्मी को फोन...
रिपोर्टर - मैं ये चीज कहना चाहता हूं...
राधे मां - माफी
रिपोर्टर - जो लोग आपके बारे में कहते हैं आप बीच में इंटरव्यू छोड़ देते हैं...
राधे मां - हां तो मैं छोड़ देती हूं...मेरा लाइफस्टाइल है ये...अपना लाइफस्टाइल है ये...मैं अपनी मौज में रहती हूं...मैं मां हू...देखो...सब चुप रहो...जो मां होती है ना...मां अपने बच्चों के साथ सौ नखरे कर सकते हैं क्योंकि बच्चों को मां के नखरे उठाने ही पड़ेंगे
अपने ऊपर लगने वाले आरोपों के सवाल पर राधे मां ये कहते हुए लड़ाई पर उतर आयीं की तुम क्या दूध के धुले हो ओर जोर जोर से उल्टा सीधा बोलना शुरू कर दिया लेकिन पत्रकारों ने धैर्य से काम लिया। पत्रकार वार्ता बंद हो गयी और सभी कैमरे भी बन्द करा दिए गए उसके बाद राधे मां ने अपने भक्तों के बीच रोना शुरू कर दिया और अंदर चली गईं। इससे पहले कल्कि पीठाधीश्वर प्रमोद कृष्णम ने राधे माँ का स्वागत किया और उन्हें मंच तक लेकर आये।