A
Hindi News भारत राष्ट्रीय आरक्षण रोजगार की गारंटी नहीं, क्योंकि नौकरियां नहीं हैं: केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी

आरक्षण रोजगार की गारंटी नहीं, क्योंकि नौकरियां नहीं हैं: केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी

आरक्षण रोजगार देने की गारंटी नहीं है क्योंकि नौकरियां कम हो रही हैं।

आरक्षण रोजगार, नितिन गडकरी, आरक्षण- India TV Hindi Image Source : पीटीआई आरक्षण रोजगार की गारंटी नहीं, क्योंकि नौकरियां नहीं हैं: केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी

औरंगाबाद (महाराष्ट्र​): केंद्रीय सड़क परिवहन एवं पोत परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि आरक्षण रोजगार देने की गारंटी नहीं है क्योंकि नौकरियां कम हो रही हैं। गडकरी ने कहा कि एक ‘‘सोच’’ है जो चाहती है कि नीति निर्माता हर समुदाय के गरीबों पर विचार करें। नितिन गडकरी महाराष्ट्र में आरक्षण के लिए मराठों के वर्तमान आंदोलन तथा अन्य समुदायों द्वारा इस तरह की मांग से जुड़े सवालों का जवाब दे रहे थे।

वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा, ‘‘मान लीजिए कि आरक्षण दे दिया जाता है। लेकिन नौकरियां नहीं हैं। क्योंकि बैंक में आईटी के कारण नौकरियां कम हुई हैं। सरकारी भर्ती रूकी हुई है। नौकरियां कहां हैं?’’ उन्होंने कहा, ‘‘एक सोच कहती है कि गरीब गरीब होता है, उसकी कोई जाति, पंथ या भाषा नहीं होती। उसका कोई भी धर्म हो, मुस्लिम, हिन्दू या मराठा (जाति), सभी समुदायों में एक धड़ा है जिसके पास पहनने के लिए कपड़े नहीं है, खाने के लिए भोजन नहीं है।’’

Latest India News