A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Schools Reopen News: पंजाब में 2 अगस्त से खुलेंगे स्कूल, सभी कक्षाओं की होगी पढ़ाई, नए दिशा-निर्देश जारी

Schools Reopen News: पंजाब में 2 अगस्त से खुलेंगे स्कूल, सभी कक्षाओं की होगी पढ़ाई, नए दिशा-निर्देश जारी

पंजाब सरकार ने राज्य में कोविड-19 के मामलों में गिरावट के मद्देनजर पाबंदियों में और ढील देते हुए दो अगस्त से स्कूलों को फिर से खोलने और सभी कक्षाओं की पढ़ाई भौतिक रूप से शुरू करने की घोषणा शनिवार को की।

पंजाब में 2 अगस्त से खुलेंगे स्कूल, सभी कक्षाओं की होगी पढ़ाई, नए दिशा-निर्देश जारी- India TV Hindi Image Source : PTI FILE PHOTO पंजाब में 2 अगस्त से खुलेंगे स्कूल, सभी कक्षाओं की होगी पढ़ाई, नए दिशा-निर्देश जारी

चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने राज्य में कोविड-19 के मामलों में गिरावट के मद्देनजर पाबंदियों में और ढील देते हुए दो अगस्त से स्कूलों को फिर से खोलने और सभी कक्षाओं की पढ़ाई भौतिक रूप से शुरू करने की घोषणा शनिवार को की। राज्य सरकार ने 26 जुलाई से कक्षा 10 और 12 के लिये स्कूलों को फिर से खोलने की इजाजत दे दी थी। 

नए दिशानिर्देशों के मुताबिक, “सभी विद्यालयों को दो अगस्त से सभी कक्षाओं की भौतिक पढ़ाई शुरू करने की मंजूरी दी जाती है। उन्हें कोविड-19 अनुकूल व्यवहार सुनिश्चित करने के लिये सभी नियमों का पालन करना चाहिए।” 

इसमें कहा गया, स्कूली शिक्षा विभाग इस संदर्भ में निर्देश जारी करेगा। दिशानिर्देश में कहा गया कि जिलों के अधिकारियों को कोविड-अनुकूल आचरण संबंधी सभी दिशानिर्देशों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराना चाहिए। पंजाब में अब तक कोविड-19 के 5,99,053 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 16292 लोगों की महामारी से जान जा चुकी है।

Latest India News