नई दिल्ली: पंजाब के संगरूर में पिछले पांच दिनों से गहरे बोरवेल में फंसा मासूम फतेहवीर को बाहर निकाल लिया गया है। बच्चे को 109 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद निकाला जा सका। ऑपरेशन में जुटी एनडीआरएफ और दूसरी टीम को आज सुबह फतेहवीर को निकालने में कामयाबी हासिल हुई।
प्रशासन ने पहले से ही इंतजाम कर लिया था कि जैसे ही बच्चा बाहर निकलेगा उसे तुरंत मेडिकल सुविधा देने के लिए अस्पताल ले जाया जाएगा और हुआ भी ऐसा ही। फतेहवीर के निकलते ही उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया जहां उसका मेडिकल टेस्ट किया जा रहा है।
बता दें कि मासूम फतेहवीर पिछले गुरूवार को खेलते खेलते 150 फीट गहरे गड्ढे में अचानक गिर गया था जिसके बाद से एनडीआरएफ की टीम लगातार मासूम को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही थी।
Latest India News