चंडीगढ़। पंजाब में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों की वजह से राज्य सरकार को एक बार फिर से पाबंदियां लगानी बड़ रही है, राज्य सरकार ने कुछ और जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है और अब राज्य में कुल 8 जिलों में नाइट कर्फ्यू लागू हो चुका है। पंजाब में कुल 22 जिले हैं और 8 जिले कोरोना की वजह से सबसे ज्यादा प्रभावित चल रहे हैं जिस वजह से राज्य सरकार ने कोरोना से ज्यादा प्रभावित हो रहे जिलों में नाइट कर्फ्यू लागू करने की घोषणा की है।
पंजाब के जिन 8 जिलों में नाइट कर्फ्यू लागू है उनके नाम पटियाला ,जालंधर ,कपूरथला, नवांशहर, होशियारपुर, लुधियाना, मोहाली और फतेहगढ़ साहिब हैं। इन सभी जिलों में रात 11 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा।
पंजाब में हाल के दिनों में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है, 31 जनवरी को पंजाब में सिर्फ 2128 एक्टिव कोरोना मामले बचे ते और 10 मार्च को एक्टिव कोरोना मामलों का आंकड़ा 9402 तक पहुंच चुका है। 10 मार्च को पंजाब में एक ही दिन के अंदर 1422 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं और उस दिन 17 लोगों की कोरोना की वजह से जान भी गई है।
Latest India News