A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पंजाब सरकार राज्य में अनलॉक 3 को लेकर गाइडलाइंस जारी की, 5 अगस्त से खुलेंगे जिम और योग संस्थान

पंजाब सरकार राज्य में अनलॉक 3 को लेकर गाइडलाइंस जारी की, 5 अगस्त से खुलेंगे जिम और योग संस्थान

पंजाब सरकार राज्य में अनलॉक 3 को लेकर गाइडलाइंस जारी कर दिए है। अब राज्य में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। नई गाइडलाइंस के अनुसार राज्य में 5 अगस्त को जिम और योग संस्थान खुलेंगे।

Punjab Government issues Unlock 3 guidelines- India TV Hindi Image Source : PTI Punjab Government issues Unlock 3 guidelines

चंडीगढ़: पंजाब सरकार राज्य में अनलॉक 3 को लेकर गाइडलाइंस जारी कर दिए है। अब राज्य में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। नई गाइडलाइंस के अनुसार राज्य में 5 अगस्त को जिम और योग संस्थान खुलेंगे। पंजाब में बृहस्पतिवार तक के जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में कोविड-19 से 10 मरीजों की मौत हो गयी और 511 नए मामले आने से संक्रमितों की कुल संख्या 15,456 हो गयी। राज्य के चिकित्सा बुलेटिन में बताया गया कि जालंधर में तीन, लुधियाना में चार, अमृतसर, होशियारपुर और पटियाला में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी। 

इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 370 हो गयी है। लुधियाना में 143,फिरोजपुर में 73, अमृतसर में 69,जालंधर में 67, फरीदकोट में 24, मोहाली में 18,संगरुर, तरण-तारण में 15-15, पटियाला और बठिंडा में 14-14, कपूरथला में 13, बरनाला में 12, मुक्तसर और मोगा में 10-10, पठानकोट में पांच, होशियारपुर में चार, फजिल्का में तीन और गुरदासपुर में दो नए मामले सामने आए। 

नए मरीजों में लुधियाना के बीस पुलिसकर्मी, संगरूर के छह, मोहाली में दो, अमृतसर, फाजिल्का और मुक्तसर में एक-एक पुलिसकर्मी और अमृतसर में बीएसएफ का एक जवान शामिल है। संक्रमण से ठीक होने के बाद 296 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी। 

राज्य में अब तक 10,509 मरीज ठीक हो चुके हैं। बुलेटिन के मुताबिक वर्तमान में राज्य में संक्रमण के 4577 मामले हैं । कोविड-19 के सबसे ज्यादा 2962 मामले लुधियाना से सामने आए हैं । जालंधर में 2225, अमृतसर में 1799, पटियाला में 1583 मामले आए हैं । राज्य में कुल 5,72,067 नमूनों की जांच की गयी है।

Latest India News