A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पंजाब में भी महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, अमरिंदर सरकार ने वैट में की वृद्धि

पंजाब में भी महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, अमरिंदर सरकार ने वैट में की वृद्धि

वैट में वृद्धि के बाद पेट्रोल की खुदरा कीमत 70.38 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 72.43 रुपए प्रति लीटर और डीजल की खुदरा कीमत 62.02 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 64.06 रुपए प्रति लीटर हो गई।

Punjab government increased value-added tax on petrol and diesel- India TV Hindi Punjab government increased value-added tax on petrol and diesel

चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने मंगलवार रात पेट्रोलियम ईंधन पर वैल्‍यू एडेड टैक्‍स (वैट) में बढ़ोतरी करने की घोषणा की है, जिसकी वजह से कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच राज्‍य में पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया है। डीजल पर वैट को 11.80 प्रतिशत से बढ़ाकर 15.15 प्रतिशत और पेट्रोल पर 20.11 प्रतिशत से बढ़ाकर 23.30 प्रतिशत किया गया है।

वैट में वृद्धि के बाद पेट्रोल की खुदरा कीमत 70.38 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 72.43 रुपए प्रति लीटर और डीजल की खुदरा कीमत 62.02 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 64.06 रुपए प्रति लीटर हो गई।  

मंगलवार सुबह दिल्‍ली में अरविंद केजरीवाल सरकार ने भी ईंधन पर वैट (मूल्य वर्द्धित कर) बढ़ाने की घोषणा की थी। इसके बाद राजधानी में मंगलवार को पेट्रोल 1.67 रुपए और डीजल 7.10 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया था। दिल्ली सरकार ने पेट्रोल पर वैट को 27 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत कर दिया है जबकि डीजल पर वैट लगभग दोगुना बढ़कर 16.75 प्रतिशत से 30 प्रतिशत हो गया है। 

केंद्र सरकार ने भी मंगलवार रात को पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 10 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर उत्पाद शुल्क 13 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिया। उत्पाद शुल्क में इस बढ़ोतरी के बाद लोगों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की घटी कीमतों का कोई भी फायदा नहीं मिल पाएगा। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मांग नहीं होने के कारण पिछले माह ब्रेंट कच्चे तेल की कीमत प्रति बैरल 18.10 डॉलर के निम्न स्तर पर पहुंच गई थी। यह 1999 के बाद से सबसे कम कीमत थी। हालांकि इसके बाद कीमतों में थोड़ी वृद्धि हुई और यह 28 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई।

Latest India News