A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पंजाब में Coronavirus के 411 नए मरीज, आठ की मौत, कुल मामले 10,510

पंजाब में Coronavirus के 411 नए मरीज, आठ की मौत, कुल मामले 10,510

पंजाब में सोमवार को कोरोना वायरस के एक दिन में सबसे ज्यादा 411 मरीजों की पुष्टि हुई जिसके बाद पुष्ट मामलों की संख्या साढ़े 10 हजार के पार चली गई।

पंजाब में Coronavirus के 411 नए मरीज, आठ की मौत, कुल मामले 10,510 - India TV Hindi Image Source : PTI पंजाब में Coronavirus के 411 नए मरीज, आठ की मौत, कुल मामले 10,510 

चंडीगढ़: पंजाब में सोमवार को कोरोना वायरस के एक दिन में सबसे ज्यादा 411 मरीजों की पुष्टि हुई जिसके बाद पुष्ट मामलों की संख्या साढ़े 10 हजार के पार चली गई। संक्रमण के कारण आठ और संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। इससे पहले, 14 जुलाई को राज्य में एक दिन में सबसे ज्यादा 357 मामले आए थे। 

मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में संक्रमण के कारण अब तक 262 लोगों की मौत हो चुकी है। बुलेटिन में बताया गया है कि पटियाला में 94, लुधियाना में 83, अमृतसर में 27 और जालंधर में 26 नए मामले सामने आए हैं। बुलेटिन में कहा गया है कि नए मामलों में लुधियाना के दो पुलिस कर्मी जबकि संगरुर, बठिंडा, कपूरथला, बरनाला और फतेहगढ़ साहिब का एक-एक पुलिस कर्मी शामिल है। बुलेटिन में बताया गया है कि 583 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। 

अब तक 7,118 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं। उसमें बताया गया है कि संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 3,130 है। संक्रमण के कुल 10,510 मामले हो चुके हैं। सबसे ज्यादा मामले लुधियाना में हैं, जहां 1,926 लोग कोविड-19 की चपेट में आए। इसके बाद जालंधर में 1703, अमृतसर में 1012 और पटियाला में 754 मामले हैं। बुलेटिन के मुताबिक, 10 मरीजों की हालत नाजुक है और वे वेंटिलेटर पर हैं जबकि 58 मरीजों को ऑक्सीजन दी जा रही है। बुलेटिन में बताया गया है कि अब तक कुल 4,66,057 नमूनों की जांच की चुकी है।

Latest India News