सड़कों पर लगे 'पंजाब दा कैप्टन साडा कैप्टन' होर्डिंग, सिद्धू बोले मिलकर सुलझाएंगे मसला
पंजाब की सड़कों पर कैप्टन अमरिंदर सिंह के पक्ष में बोर्ड लगना शुरू हो गए हैं, सोमवार को लुधियाना में कैप्टन अमरिंदर सिंह को पक्ष में कई बोर्ड देखे गए जिनमें लिखा गया था 'पंजाब दा कैप्टन साडा कैप्टन'
लुधियाना। पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की पाकिस्तान यात्रा के बाद राज्य की राजनीति में तूफान खड़ा हो, सिद्धू के बयान जिसमें उन्होंने राहुल गांधी को अपना कप्तान बताया था, के बाद पंजाब की सड़कों पर कैप्टन अमरिंदर सिंह के पक्ष में बोर्ड लगना शुरू हो गए हैं, सोमवार को लुधियाना में कैप्टन अमरिंदर सिंह को पक्ष में कई बोर्ड देखे गए जिनमें लिखा गया था 'पंजाब दा कैप्टन साडा कैप्टन' यानि जो पंजाब का कप्तान है वहीं हमारा कप्तान है। इस बीच मीडिया से मुखातिब होते हुए नवजोद सिंह सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ किसी भी विवाद से इंकार किया है। उन्होंने कहा कि कैप्टन मेरे पिता समान हैं, मैं उन्हें बहुत प्यार करता हूं, सम्मान करता हूं, जो भी मसला है उसे मैं खुद निपटाउंगा।
पाकिस्तान से लौटकर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर को लेकर दिए विवादित बयान को लेकर सरकार के मंत्रियों के निशाने पर आए नवजोत सिंह सिद्धू की मुश्किलें आज कुछ और बढ़ सकती हैं। आज पंजाब कैबिनेट की बैठक है, जिसमें सिद्धू का मुद्दा उठ सकता है। राज्य के चार मंत्री पहले ही सिद्धू के इस्तीफे की मांग कर चुके हैं। ऐसे में राज्य कैबिनेट में सिद्धू से माफी मंगवाने का प्रस्ताव आ सकता है। सिद्धू के इस बैठक में शामिल होने पर अभी असमंजस बना हुआ है। चुनाव प्रचार की व्यस्तता के चलते सिद्धू के इस बैठक में शामिल होने की संभावना कम ही दिख रही हैं।
बता दें कि हैदराबाद में पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में सिद्धू ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अपना कैप्टन बताया था। इसे देखकर पंजाब कांग्रेस के कई नेता सिद्धू से खफा है। राज्य के कई वरिष्ठ नेता सिद्धू पर माफी मांगने का दबाव बना रहे हैं। लेकिन इसके बाद आए बयानों को देखकर लगता है कि सिद्धू राज्य के मुख्यमंत्री से माफी मांगने के मूड में दिखाई नहीं पड़ रहे हैं। यह हालत तब है जब उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग लगातार तेज हो रही है। पंजाब के कई मंत्रियों की मांग है कि सिद्धू सीएम से माफी मांगें और 'बड़ों का सम्मान करना सीखें।' कैप्टन के वफादार मंत्री सिद्धू का मुद्दा सोमवार को होने वाली राज्य कैबिनेट की बैठक में उठाने को बेताब हैं।
शुक्रवार को सिद्धू से पूछा गया था कि क्या करतापुर कॉरिडोर के शिलान्यास समारोह में पाकिस्तान जाने से उन्हें सीएम ने रोका था ? इस पर सिद्धू ने कहा, 'किस कैप्टन की बात कर रहे हो? ओह! कैप्टन अमरिंदर सिंह। वह सेना में एक कैप्टन थे, मेरे कैप्टन राहुल गांधी हैं। उनके (सीएम के) कैप्टन भी राहुल गांधी हैं।'
विवाद बढ़ता देख सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने रविवार को उनके बचाव में सफाई दी थी। कौर ने यह कहकर विवाद थामने की कोशिश की है कि उनके पति हमेशा कहते हैं कि कैप्टन साहब उनके पिता के समान हैं। नवजोत कौर सिद्धू ने कहा, 'नवजोतजी हमेशा कहते हैं कि कैप्टन साहब उनके पिता की तरह हैं। हम यह बात हमेशा स्पष्ट रखते हैं कि कैप्टन साहब का सम्मान सभी चीजों से ऊपर है। सिद्धू का आधा-अधूरा नहीं बल्कि पूरा बयान पढ़ा जाना चाहिए।'