गोरखपुर: पूर्वोत्तर रेलवे ने ग्रीष्मकाल में होने वाली यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए पुणे-गोरखपुर-पुणे साप्ताहिक विशेष गाड़ी 11 फेरों के लिये चलाने का निर्णय लिया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया कि 01453 पुणे-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी पुणे से प्रत्येक रविवार 08, 15, 22, 29 अप्रैल, 06, 13, 20, 27 मई, 03, 10 एवं 17 जून को तथा 01454 गोरखपुर-पुणे साप्ताहिक विशेष गाड़ी गोरखपुर से प्रत्येक मंगलवार 10, 17, 24 अप्रैल, 01, 08, 15, 22, 29 मई, 05, 12 एवं 19 जून को चलाई जायेगी।
01453 पुणे-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी पुणे से 19.55 बजे प्रस्थान कर दौंड, अहमदनगर, दूसरे दिन कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी, कानपुर सेण्ट्रल, लखनऊ(उत्तर रेलवे) से 22.30 बजे, बाराबंकी से 23.17 बजे तीसरे दिन गोण्डा से 00.50 बजे, बस्ती से 02.45 बजे, खलीलाबाद से 03.32 बजे छूटकर गोरखपुर 04.30 बजे पहुंचेगी।
उन्होंने बताया कि वापसी यात्रा में 01454 गोरखपुर-पुणे साप्ताहिक विशेष गाड़ी गोरखपुर से 07.25 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद से 08.07 बजे, बस्ती से 08.35 बजे, गोण्डा से 10.20 बजे, बाराबंकी से 11.48 बजे, लखनऊ(उत्तर रेलवे) से 13.10 बजे छूटकर कानपुर सेण्ट्रल, झांसी, बीना, भोपाल दूसरे दिन इटारसी, खण्डवा, भुसावल, मनमाड, कोपरगांव, अहमदनगर, दौंड स्टेशनों पर रूकते हुये पुणे 17.00 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में में साधारण द्वितीय श्रेणी के 16 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।
Latest India News